(Jobs) Recruitment of General Physician under Health Department in Bihar Public Service Commission: 2011

Bihar Public Service Commission

Recruitment of General Physician under Health Department

विज्ञापन संख्या 05/201 1 बिहार स्वास्थ्य सेवा के अधीन बेसिक ग्रेड, वेतनमान रू॰ 9300-34,800 ग्रेड पे 5400/- के सामान्य
चिकित्सकों के 1510 (एक हजार पांच सौ दस) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य वैसे भारतीय नागरिकों (पुरूष एवं महिला) से विहित प्रपत्र में
आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं जिन्होंने संविदा/अनुबंध के आधार पर कम से कम दो वर्षों तक बिहार सरकार में कार्य किया हो। इन 1510 पदों
में से सामान्य वर्ग को 745 (सात सौ पैंतालीस), अनुसूचित जाति को 238 (दो सौ अड़तीस), अनुसूचित जनजाति को 15 (पन्द्रह), पिछड़ा वर्ग को
196 (एक सौ छियानवे), अत्यन्त पिछड़ा वर्ग को 268 (दो सौ अड़सठ) एवं पिछड़ा वर्ग की महिला को 48 (अड़तालीस) पद अनुमान्य हैं। इन
अनुमान्य पदों में से विकलांगों को नियमानुसार 3ः आरक्षण देय हा ेगा।
1. शैक्षिक योग्यत - किसी भी मान्यताप्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से एम॰बी॰बी॰एस॰ स्नातक योग्यता तथा बिहार एवं उड़ीसा मेडिकल ऐक्ट
1916 के अन्तर्गत स्थायी रूप से निबंधित।
2. प्रशिक्षण - भारतीय चिकित्सा परिषद एवं सरकार से मान्यताप्राप्त अस्पताल/संस्थान में 12 माह का अनिवार्य इन्टर्नशीप प्रशिक्षण अनिवार्य
है। इन्टर्नशीप में एक दिन का भी टूट नहीं होना चाहिए, कारण जो भी हो।
3. उम्र सीमा - दिनांक 01.10.2011 को अधिकतम, अनारक्षित - 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग - 40 वर्ष, महिला (अनारक्षित,
पिछड़ा एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग) - 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला ) - 42 वर्ष।
स्वास्थ्य विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक - 342(2), दिनांक 21.03.2011 द्वारा कार्यहित में उक्त निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा में
सभी वर्गों के लिए समान रूप से सिर्फ एक बार के लिए तीन वर्षों की छूट देने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है। इस छूट के बाद
दिनांक 01.10.2011 को अधिकतम उम्र सीमा निम्न प्रकार होगीः-
(क) अनारक्षित वर्ग - 40 वर्ष
(ख) पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग - 43 वर्ष
(ग) महिला (अनारक्षित, पिछड़ा एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग) - 43 वर्ष
(घ) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला ) - 45 वर्ष।
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार के पत्रांक 212, दिनांक 23.01.2006 के आलोक में वैसे उम्मीदवार जो दिनांक
01.10.1998 से 01.10.2011 तक उक्त अधिकतम उम्र सीमा के अधीन आते हैं तथा अन्य अर्हताएं पूरी करते हों, उक्त विज्ञापन के लिए सुपात्र होंगे।
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग की संकल्प ज्ञापांक 62, दिनांक 05.01.2007 के आलोक में विकलांगों को उक्त अधिकतम उम्र
सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमान्य है।
कार्मिक एवम् प्रशासनिक सुधार विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक 2447, दिनांक 06.03.1990 के आलोक में भूतपूर्व सैनिकों को उम्र
सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बितायी गयी सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जायेगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र
आवेदन देने की तिथि को 53 वर्ष से अधिक नहीं हो।

शुल्कः
केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के लिए 75/- (पचहत्तर) रूपये $ बैंक चार्ज 50/- (पचास) रूपये; कुल
125/- (एक सौ पचीस) रूपये तथा अन्य के लिए 300/- (तीन सौ) रूपये $ बैंक चार्ज 50/- (पचास) रूपये; कुल 350/- (तीन सौ
पचास) रूपये चालान के माध्यम से स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की किसी भी शाखा में जमा करें। उक्त चालान आयोग के वेबसाईट
ीजजचरूध्ध्इचेबण्इपीण्दपबण्पद से डाउनलोड कर व्यवहार में लाया जा सकता है। चालान की एक प्रति (ठच्ैब्श्े ब्वचल) आवेदन के साथ
निश्चित रूप से संलग्न करें तथा तीसरी प्रति

Web Site : http://www.bpsc.bih.nic.in

Click Here For More Details

Click Here To Download Application Form

Courtesy: bpsc.bih.nic.in