(JOBS) Recrutment of Head Masters at Rajasthan PSC - 2011 (2093 Posts)

https://iasexamportal.com/images/rpsc.gif

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
विज्ञापन संख्या- 1/2011-12

1. माध्यमिक शिक्षा विभाग के पदों की राजस्थान शिक्षा सेवा नियम, 1970 के अन्तर्गत प्रधानाध्यापक (माध्यमिक विद्यालय एवं समकक्ष ), पदों की भर्ती हेतु निर्धारित आनलाइन आवेदन-पत्र (On-line Application Form) पर आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते है:-

रिक्त पदों की संख्या: 2093

विशेष नोटः- (1) On-line Application Form में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करें। कोई सूचना गलत या अपूर्ण भरने पर अभ्यर्थी का आवेदन रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। (2) आरक्षण की स्थिति एवं नियुक्ति प्रक्रिया राज्य सरकार के निर्देशांे एवं नवीनतम नियमों के अध्यधीन परिवर्तनीय होगी।

शैक्षणिक योग्यताएं:-

(1) (क) स्नातक उपाधि साथ शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा

(ख) हाई स्कूल/जूनियर हायर सैकण्डरी/हायर सैकण्डरी कक्षाओं के अध्यापन का पाँच वर्ष का अनुभव या मिडिल स्कूल मंे चार वर्ष तक प्रशासकीय कार्य करने का अनुभव और हाइ स्कूल/जूनियर हायर सैकण्डरी/हायर सैकण्डरी की कक्षाओं के अध्यापन का तीन वर्ष का अनुभव या राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम, 1971 के शिड्यूल के सैक्शन सी, डी, ई, और एफ में वर्णित वरिष्ठ अध्यापक (सीनियर टीचर) या उससे उच्च पदों पर कार्य करने का पाँच वर्ष का अनुभव।

(2) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

वेतनमान:-

रनिंग पे-बेण्ड संख्या-2 (9300-34800) , ग्रेड-पे रुपये 4800/-
‘ऐसे किसी अभ्यर्थी को, जो उसे प्रस्तावित किए जा रहे पद का कर्तव्यभार स्वीकार करता है, परिवीक्षा की कालावधि के दौरान, राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर नियत दर से मासिक नियत पारिश्रमिक संदत्त किया जाएगा और पद का विज्ञापन में अन्यत्र यथार्दिर्शत वेतनमान, संबंधित भर्ती नियमों में उल्लिखित परिवीक्षा की कालावधि सफलतापूर्वक पूरी करने की तारीख से ही अनुज्ञात किया जाएगा।

  • अग्रिम वेतन वृद्धि/उच्च वेतन: नहीं।

  • कार्य: माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन/प्रशासन एवं अध्यापन सम्बन्धित कार्य।

परिवीक्षा काल (प्रोबेशन)/प्रशिक्षण/अन्य सुविधाएं: नियमानुसार।

  • महंगाई भत्ता: नियमानुसार।

  • मुख्यालय: राजस्थान राज्य में स्थित किसी भी राजकीय विद्यालय में।

  • पेंशनः- दिनांक 01-01-2004 से नये भर्ती/नियुक्त होने वाले नये राज्य कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू होगी।

आवेदन की अन्तिम दिनांक:-

25 मई, 2011 को रात्रि 12-00 बजे तक (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।) आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आन-लाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर आन-लाइन आवेदन करें।

Courtesy: rpsc.gov.in