आईएएस, सिविल सेवा के परीक्षार्थियों को दो अतिरिक्त मौके
सिविल सेवा के परीक्षार्थियों को दो अतिरिक्त मौके
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है । सरकार ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी श्रेणी के लाखों परीक्षार्थियों को दो और मौका देने का फैसला किया है । सरकार के इस फैसले से सामान्य और ओबीसी के प्रतियोगी छात्र सीधे लाभान्वित होंगे । सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को अब इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बैठन के चार की जगह छः मौके मिलेंगे ।
वही ओबीसी श्रेणी के प्रतियोगी 7 की बजाय 9 बार सिविल सर्विस परीक्षा में बैठ कर अपनी किस्मत आजमा सकते है । एस सी / एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को निर्धारित उम्र तक इस परीक्षा में शामिल होने के असिमित मौके पहले से ही हासिल है ।
सिविल सेवा परीक्षा में उम्मीदवारों के आयु में अधिकतम 2 वर्ष की छूट दी गई है जैस सामान्य वर्ग का उम्मीदवार अब 30 के बजाय 32 वर्ष तक इस परीक्षा को दे सकता है । जबकि आरक्षित वर्ग में ओ बी सी का छात्र अब 35 वर्ष तक इस परीक्षा को दे सकता है और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्र अब 42 वर्ष तक इस परीक्षा को दे सकते है ।
2014 की सिविल सेवा परीक्षा में यह नियम लागू होगा । यह परीक्षा तीन चरणों में होता है । पहला चरण प्रारम्भिक परीक्षा दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा एवं अंतिम चरण साक्षात्कार का होता है । साक्षात्कार में अंतिम रूप से चयनित छात्र अपने अंक और वरीयता के हिसाब से आई.ए.एस., आई.पी.एस., आई. एफ. तथा अन्य केन्द्रीय सेवाओं के लिए चुने जाते हैं ।