(News) UPSC Main Exam Elective Subject Disappear - 2013
Union Public Service Commission
(यूपीएससी मुख्य परीक्षा से हटे वैकल्पिक विषय)
संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) 2013 की मुख्य परीक्षा में बदलाव को लेकर गठित निगवेकर समिति की लगभग सभी सिफारिशों को मान लिया गया है। अब यूपीएससी मुख्य परीक्षा में से 51 वैकल्पिक विषयों को हटा दिया गया है। इनकी जगह सामान्य अध्ययन आधारित चार अनिवार्य विषयों के शामिल होने की संभावना है।
ये संभावित विषय हैं राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, भारतीय अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान और भारतीय राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध। शहर में यूपीएससी की तैयारी करा रहे सुरेश कोठारी ने बताया वैकल्पिक विषय होने से कैंडिडेट्स वो विषय चुन रहे थे जिनमें वे दक्ष हैं।Read More..
Courtesy : Dainik Bhaskar