(Jobs) JPSC : Recruitment of Assistant Engineer For Various Department March - 2012
झारखंड लोक सेवा आयोग
सर्कुलर रोड, रांची - 834001
(विज्ञापन संख्या:- 26/2012)
झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग, पेयजल तथा स्वच्छता विभाग एवं उर्जा विभाग अन्तर्गत सहायक अभियन्ता (असैनिक), सहायक अभियन्ता (यात्रिंक) एवं सहायक विद्युत अभियन्ता (इलेक्ट्रीकल) के पदों पर स्थायी नियुक्ति हेतु अर्हताधारी भारतीय नागरिकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते हैं ।
सहायक अभियन्ता
वेतनमान : Rs.9300-34800 ग्रेड पे - 5400
उम्र सीमा:
(क) पथ निर्माण विभाग के अधीन सहायक अभियन्ता (असैनिक) पद हेतु उम्र सीमा - 01.01.2010.
(ख) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीन सहायक अभियन्ता (असैनिक) एवं सहायक अभियन्ता (यांत्रिक) पद हेतु उम्र सीमा - 01.08.2010 एवं (ग) उर्जा विभाग के अधीन सहायक विद्युत अभियन्ता पद हेतु उम्र सीमा - 01.05.2010 को न्यूनतम 23 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष (अनारक्षित)। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष/महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष तथा पिछड़ा वर्ग-1 एवं पिछड़ा वर्ग-2 के लिए अधिकतम उम्रसीमा - 37 वर्ष तथा महिला अनारक्षित/पिछड़ा वर्ग/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 38 वर्ष अनुमान्य है। झारखंड सरकार में कार्यरत स्थायी एवं अस्थायी कर्मचारियों एवं विकलांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट देय होगी।
अनिवार्य योग्यता:- सहायक अभियन्ता (असैनिक), सहायक अभियन्ता (यांत्रिक) एवं सहायक विद्युत अभियन्ता (इलेक्ट्रीकल) के लिए संबंधित अभियंत्रण में डिग्री अथवा समकक्ष की उपाधि जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त हो ।
परीक्षा शुल्क:
झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा शुल्क के रूप में 150/- रू0 + 50/- रू0 बैंक चार्ज/पोस्ट आफिस चार्ज कुल 200/- रू0 तथा अन्य के लिए 350/- रू0 + 50/- रू0 बैंक चार्ज/पोस्ट आफिस चार्ज कुल 400/- रू0 चालान के माध्यम से स्टेट बैंक आफ इंडिया के A/C. NO. 32214212734 किसी भी शाखा अथवा चालान के पृष्ठ पर अंकित पोस्टआफिस के किसी भी शाखा पर जमा किया जा सकता है । न्यूनतम 40% विकलांगता से ग्रस्त अभ्यर्थियों के लिए कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है । अन्य राज्य के पिछड़ा वर्ग-प् , पिछड़ा वर्ग-प्प्, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क में छूट का लाभ नहीं मिलेगा ।
How To Apply
आवेदन-पत्र का विहित प्रपत्र आयोग के वेबसाईट: - > www.jpsc.gov.in से डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है।
आवेदन-पत्र भेजने के पूर्व लिफाफा पर विज्ञापन संख्या एवं आवेदित पद का नाम (बड़े-बड़े अक्षरों में) अनिवार्य रूप से अंकित करें ।
आवेदन पत्र प्राप्त होने कि अंतिम तिथि 31.03.2012 को संध्या 05.00 बजे तक है।
Website: http://www.jpsc.gov.in
Click Here For Official Notification | Click Here To Download Challan Form
Courtesy: jpsc.gov.in