(Sample Material) सी-सैट (CSAT) (पेपर -2) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम: तार्किक क्षमता (Logical Ability) - "आँकड़ा अनुलग्नक"
सी-सैट (CSAT) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का (Sample Material)
विषय: तार्किक क्षमता (Logical Ability)
अध्याय: आँकड़ा अनुलग्नक
Data Sufficiency के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्य जानकारी तथा सामान्य बुद्धिमता पर आधारित होते हैं जो किसी भी विषय जैसे-कूट भाषा रक्त संबंध पहेली दिशा ज्ञान परीक्षण पदानुक्रम समय पर आधारित अंकगणितीय तर्क शक्ति इत्यादि से संबंधित होता हैं Section में जो प्रश्न होते हैं, वे अधूरे होते हैं । प्रत्येक प्रश्न के साथ दो कथन दिये गये होते हैं। इन कथनों की सहायता से प्रश्न का उत्तर देना होता है। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि दिये गए कथन Statements से प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है।
साधित उदाहरण
नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन I तथा II दिये गये हैं। आपको यह ज्ञात करना है कि कथनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं है। दोनों कथनों को ध्यान से पढि़ये और.....
उत्तर (1) दीजिये यदि केवल कथन प् में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि केवल कथन प्प् में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है ।
उत्तर (2) दीजिये यदि केवल कथन प्प् में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन प् में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है ।
उत्तर (3) दीजिये यदि या तो केवल कथन प् या केवल कथन प्प् में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
उत्तर (4) दीजिये यदि कथन प् और प्प् दोनों का डाटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है ।
उत्तर (5) दीजिये यदि कथन प् और कथन प्प् दोनों का डाटा मिलकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
1. किसी कोड भाषा में Cricket कैसे लिखा जाता है?
- I. Dinesh Play cricket को do si ha लिखा जाता है ।
- II. Play cricket now को ha si ma पाठ लिखा जाता है।
उत्तर (4). प्रश्नानुसार कथन I तथा II को compare करने पर
Dinesh Play cricket do si ha ......(i)
Play cricket now ha si ma ......(ii)
1. किसी कूट भाषा में ‘sin co bye’ का अर्थ है ‘वह अच्छा है‘ में कूट शब्द ‘अच्छा’ के लिए कौन-सा शब्द होगा?
- I. उसी कूट भाषा में ‘Co mot det’ का अर्थ है। ‘यह अच्छा था’।
- II. उसी कूट भाषा में ‘sin of flowers’ का अर्थ है ‘वह सच्चा है।
क. 1
ख. 2
ग. 3
घ. 4