(Sample Material) सामान्य अध्ययन (पेपर -1) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम: भारत और विश्व का भूगोल - "कृषि"
सामान्य अध्ययन ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का (Sample Material)
विषय: भारत और विश्व का भूगोल
अध्याय: कृषि
1. भारतीय कृषि के संदर्भ में असत्य कथन चुने ।
(क) कृषि भारत का प्रमुख व्यवसाय है । देश की श्रम शक्ति का लग्भग दो-तीहाई भाग
कृषि क्षेत्र से अजीविका प्राप्त करता है ।
(ख) देश के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का लगभग 18.5 प्रतिशत (2006-07) का
योग्दान है ।
(ग) देश से होने वाले कृषि निर्यातों में सर्वाधिक 18.5 प्रतिशत हिस्सा चावल का हैं
।
(घ) देश में प्रति व्यक्ति कृषि योग्य भूमि का क्षेत्र 0.3 हेक्तेयर है ।
इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं-
(A) (क) एवं (ख)
(B) (ख) एवं (ग)
(C) (घ) एवं (क)
(D) केवल घ