(आई. ए. एस. प्लैनर) परीक्षा शुल्क (Exam Fee)

https://iasexamportal.com/images/upsc.JPG

परीक्षा शुल्क (Exam Fee)

अभ्यर्थी (महिला/अनुसूचित जाति/जनजाति/विकलांगों को छोड़कर) जो सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं के लिए शुल्क 100 रूपये है । शुल्क जमा करने के दो तरीके है, या तो भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा में नकद जमा या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से भारतीय बैंक उसकी अनुषंगी बैंकों के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।

वैसे अभ्यर्थी जिनके बैंकों की जमा विवरणी आयोग के पास नहीं पहुँचती है उसे आयोग द्वारा सूचित करने के 10 दिनों के अंदर बैंक विवरण देना होता है। ऐसा ना करने पर आयोग उनके आवेदन को निरस्त कर देता है ।

वैसी महिलाएँ जो अनुसूचित जाति/जनजाति, विकलांग श्रेणी में आती हैं उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होता है । अन्य पिछड़ा वर्गों को शुल्क में कोई छूट नहीं है ।

 

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Printed Study Material for IAS Exam (UPSC) (Combo)

 

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें