Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-3
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-3
1- ‘मित्र मेला’ को बाद में क्यों पुर्ननामित किया गया ?
(a) अनुशीलन समिति (b) अभिनव भारत समिति
(c) जुगान्तर (d) निबन्धमाला
2- असहयोग आंदोलन के संदर्भ में, किसकी अध्यक्षता में अखिल भारतीय महाविद्यालय विद्यार्थी सम्मेलन नागपुर में दिसम्बर 1920 में हुआ?
(a) बी-सी- पाल (b) सी-आर- दास
(c) लाला लाजपत राय (d) पंडित मोतीलाल नेहरू
3- निम्नलिखित चार स्थलों पर सम्पन्न हुई बौद्ध संगीतियों का सही कालक्रम क्या है ?
(a) वैशाली, राजगृह, कुण्डलवन, पाटलिपुत्र
(b) राजगृह, वैशाली, पाटलिपुत्र, कुण्डलवन
(c) पाटलिपुत्र, कुण्डलवन, वैशाली, राजगृह
(d) राजगृह, पाटलिपुत्र, कुण्डलवन, वैशाली
4- भारत में सहायक सन्धि पर हस्ताक्षर सर्वप्रथम किसने किये थे?
(a) पेशवा (b) अवध के नवाब
(c) हैदराबाद का निजाम (d) तन्जौर के शासक
5- निम्नलिखित में से डलहौजी की सबसे गंभीर राजनीतिक भूल कौन सी थी?
(a) गोद लेने की प्रथा का निषेध
(b) रेल सेवा का प्रारम्भ
(c) बर्मा पर अधिकार का प्रयास
(d) अवध का अधिग्रहण