Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-8
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-8
1- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1- अंग्रेजी शासन के विरूद्ध 1857 का विद्रोह भारत में अंग्रेजी शासन के दौरान प्रथम सैन्य विद्रोह था।
2- अंग्रेजी शासन के विरूद्ध 1857 के विद्रोह में गुलाब सिंह ने अम्बाला में विद्रोहियों का नेतृत्व किया।
उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(इ) केवल 2
(ब) 1 और 2 दोनों
(क) न तो 1 और नहीं 2
2- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- लार्ड इर्विन ने राजद्रोह या रॉलेट समिति नियुक्त किया था।
2- सर श्ांकरन नायर ने जालियावाला बाग नरसंहार विरोध में वायसराय कार्यकारिणी परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।
3- उधम सिंह ने माइकल ओ डायर की हत्या की थी।
उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) उपर्युक्त सभी
(b) केवल 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 1 व 3
3- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- 17 अक्टूबर 1919 को अखिल भारतीय स्तर पर खिलाफत दिवस के रूप में मनाया गया था।
2- कलकत्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक विशेष अधिवेशन (सितंबर 1920) में असहयोग आंदोलन शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) 1 व 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) केवल 2
(d) इनमे से कोई नहीं
4- असहयोग आंदोलन के कार्यक्रमों के बारे में निम्न कथनो पर विचार करेः
1- सम्मानार्थ उपाधियाँ, व पदनामों का त्याग
2- स्कूल व कॉलेजों से बच्चों को निकालना
3- स्वदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) 1 व 2
(b) उपर्युक्त सभी
(c) 2 व 3
(d) 1 व 3
5- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- असहयोग आंदोलन को चौरी चौरा दुर्घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था।
2- गाँधीजी को ट्रायल (मार्च 1922) का सामना करना पड़ा था।
3- गाँधीजी ने चौरी चौरा कांड की पूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार की।
उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) उपर्युक्त सभी
(b) 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 1 व 3
6- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- भारतीय साम्यवाद के संस्थापक एम-एन-रॉय थे।
2- एम-एन-रॉय ने कानपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना की थी।
उपर्युक्त कथनाें में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं
7- निम्न को सुमेलित करे
दल राज्य
1- लेबर स्वराज पार्टी (a) मद्रास
2- कीर्ति किसान पार्टी (b) बंगाल
3- कांग्रेस लेवर पार्टी (c) पंजाब
4- लेबर किसान पार्टी (4) मुंबई
(a) 1–a, 2–b, 3–c, 4–d
(b) 1–b, 2–c, 3–d, 4–a
(c) 1–c, 2–d, 3–b 4–a
(d) 1–d, 2–a, 3–c, 4–b
8- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- आलइंडिया टेªड यूनियन कांग्रेस ने अपना पहला सत्र कानपुर में आयोजित किया था।
2- मेरठ षडयंत्र केस के अभियुक्तों की ओर से जवाहर लाल नेहरू, एम-ए- अंसारी और एम-सी- छागला ने पैरवी की थी।
उपर्युक्त कथनो में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) 1 व 2 दोनो
(c) केवल 2
(d) इनमें कोई नहीं
9- कांग्रेस समाजवादी पार्टी (सी-एस-पी) के बारे में निम्न कथनों पर विचार करेः
1- सीएसपी की स्थपना 1934 में की गई थी।
2- जवाहर लाल नेहरू और बोस ने सीएसपी का समर्थन नहीं किया
3- सीएसपी ने केबिनेट मिशन प्लान को अस्वीकार कर दिया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) उपर्युक्त सभी
(b) 1 व 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) 1 और 3
10- निम्न कथनों पर विचार करें-
1- सी-आर- दास की अध्यक्षता में 1922 में स्वराज पार्टी की स्थापना की गई थी।
2- स्वराज पार्टी ने केद्रीय विधान सभा की 101 सीटो में से 42 सीटें जीती।
(a) 1और 2 दोनाें
(इ) केवल 1
(ब) केवल 2
(क) इनमें से कोई नहीं