Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-11
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-11
1- सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची-II
(A) एका आंदोलन 1- एन-जी- रंगा
(B) अखिल भारतीय किसान सभा 2- खुदीमुल्ला तथा शंभूपाल
(C) पाबना विद्रोह 3- मदारी पासी
(D) अांधा्र रैयत संघ 4- स्वामी सहजानंद
कूट
I II III IV
(a) 3 4 1 2
(b) 4 3 1 2
(c) 4 3 2 1
(d) 3 4 2 1
2- निम्मलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1- मुल्तान के गवर्नर, छतर सिंह के विद्रोह ने द्वितीय एंग्लो-सिख युद्ध को प्रेरित किया ।
2- भारत का स्वतं=ता संग्राम वी-डी- सावरकर के द्वारा लिखा गया था ।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
3- सुमेलित कीजिए-
सूची- I सूची- II
(A) दिल्ली 1- कॉलिन कैम्पबेल
(B) झांसी 2- जॉन निकोलसन
(C) लखनऊ 3- ह्यू रोज
(D) आरा 4- विंसेट टेलर
कूट-
A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 1 3 4 2
(c) 4 1 2 3
(d) 2 3 4 1
4- निम्नलिखित में से किस आंदोलन को श्रमिकों को अंग्रेजों के विरुद्ध व्यापक राष्ट्रीय संघर्ष से जोड़ने की प्रक्रिया को प्रारंभ करने का श्रेय दिया जाता है?
(a) स्वदेशी आंदोलन
(b) होमरूल आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) साइमन विरोधी आंदोलन
5- निम्नलिखित में से कौन सन् 1857 के विद्रोह के प्रशासनिक तथा आर्थिक कारणों में से एक नहीं था?
(a) भारतीय अभिजात्य वर्ग शक्ति और प्रतिष्ठा से वंचित हों गया क्योंकिं नागरिक तथा सैन्य, दोनों ही क्षेत्रें में सभी उच्च पदों को यूरोपियनों के लिए आरक्षित कर दिया गया था।
(b) अवधा के सम्मेलन के बाद उसके प्रशासन को लोकप्रियता मिली जिसने अन्य शासकों में ईर्ष्या की भावना को जन्म दिया ।
(c) भू-राजस्व नीति सबसे अधिक लोकप्रिय थी
(d) इनमें से कोई नहीं
6- आधाुनिक सड़क तथा रेल संचार के विकास के पीछे ब्रिटिश भारतीय सरकार का प्रमुख उदेश्य था-
(a) लोगों को उपलब्धा सामान्य संचार सुविधााओं में सुधाार लाना
(b) भारत को आधुनिक बनाना
(c) भारत में ब्रिटिश कंपनी के व्यापक व वाणिज्य की संभावनाओं में सुधाार लाना
(d) भारत में व्यापार व वाणिज्य में सुधाार लाना
7- निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही नहीं हैं?
1- बम्बई के प्रार्थना समाज की स्थापना 1877 ई- में की गई
2- इसके दो मुख्य निर्माता महादेव गोविंद रानाडे तथा रामकृष्ण भंडारकर थे ।
3- प्रार्थना समाज के नेता ‘‘ब्रह्म समाज’’ से प्रभावित नहीं थे ।
4- प्रार्थना समाज के नेताओं ने जाति प्रथा तथा अस्पृश्यता की प्रथा की निंदा की ।
कूट-
(a) 1, 2 और 3
(b) 2ए 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) 3 और 4
8- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) 1817 ई- में स्थापित कलकत्ता के हिन्दू कॉलेज ने बंगाल में चल रहे आंदोलनों के आधाुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
(b) राममोहन राय के एक सहयोगी डेविड हेयर ने हिन्दू कॉलेज को आरंभ करने में गहरी रुचि ली ।
(c) हेनरी विवियन डिरोजियो के विद्यार्थियों ने, जिन्हें सामूहिक रूप से यंग बंगाल कहा जाता था सभी पुरानी सामाजिक परंपराओं तथा रीति-रिवाजों की भर्त्सना की।
(d) डिरोजियो की हिन्दू कॉलेज से बरखास्तगी तथा1831 ई- में उनकी अचानक मृत्यु से यंग बंगाल आंदोलन समाप्त हो गया।
9- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) दयानंद, जिनका असली नाम मूल शंकर था का जन्म सन् 1824 में काठियावाड़ में हुआ था ।
(b) सन् 1863 में दयानंद ने अपने सि)ांतों को शिक्षा देनी शुरू कर दी- केवल एक ईश्वर की उपासना की जानी चाहिए, वह भी मूर्तियों के रूप में नहीं बल्कि एक पवित्र आत्मा के रूप में।
(c) सन् 1875 में उन्होंने लाहौर में आर्य समाज की स्थापना की।
(d) सत्यार्थ प्रकाश उनकी सबसे महत्वपूर्ण पुस्तक है ।
10- कथन (A) प्रारंभिक चरणों में रुढि़वादियों ने श्रमिकों के प्रश्न पर अपेक्षाकृत कम धयान दिया ।
कथन (B) प्रारंभिक रा"ट्रवादी भारतीय लोगों में किसी भी प्रकार का विभाजन पैदा करके किसी भी प्रकार से ब्रिटिश शासन के विरुद्ध सामूहिक संघर्ष को कमजोर नहीं करना चाहते थे ।