Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-13
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-13
1- निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए-
1- क्रिप्स मिशन
2- कैबिनेट मिशन
3- भारत छोड़ो आंदोलन
4- व्यक्तिगत सत्याग्रह
5- आई- एन- ए विद्रोह
दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-
(a) 1-4-2-3-5
(b) 4-1-3-5-2
(c) 4- 1-3-2-5
(d) 4-1-2-3-5
2- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन को आरंभ करने का निर्णय कांग्रेस के रामगढ़ अधिावेशन में लिया गया था।
(b) 1940 ई- में मौलाना अबुल कलाम आजाद की अधयक्षता में हुए अधिवेशन में व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन को आरंभ किया गया।
(c) व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन के प्रथम सत्याग्रही राजगोपालाचारी थे।
(क) कांग्रेस के शासनकाल के दौरान बिहार के प्रीमियर, श्रीकृष्ण सिन्हा ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया।
3- निम्नलिखित में से क्या नेहरू रिपोर्ट में शामिल नहीं था?
(a) भारत को डोमिनियन दर्जा अवश्य दिया जाना चाहिए
(b) गवर्नर जनरल केवल संवैधानिक प्रमुख के रूप में होना चाहिए
(c) पृथक निर्वाचन क्षे= नहीं होगा
(d) केन्द्र तथा प्रांतों में द्वैध शासन को आरंभ किया जाना चाहिए
4- जनवरी-फरवरी, 1937 में हुए चुनावों में कांग्रेस निम्नलिखित में से किस प्रांत में पूर्ण बहुमत वाली पार्टीर् के रूप में नहीं उभर सकी?
(a) बंगाल
(b) मद्रास
(c) संयुक्त प्रांत
(d) म य-प्रांत
5- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1- शिशिर कुमार बोस ने इंडियन इंडिपेन्डेंस लीग की स्थापना।
2- आजाद हिंद फ़ौज की एक महिला रेजिमेंट का गठन कल्पना दत्ता की कमान के अंतर्गत- किया गया था।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
6- सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (त्योहार) सूची-2 (राज्य)
(A) बैसाखी 1- तमिलनाडू
(B) भोगाली बिहू 2- केरल
(C) ओणम 3- पंजाब
(D) पोंगल 4- असम
कूट-
I II III IV
(a) 2 4 1 3
(b) 3 1 2 4
(c) 1 3 2 4
(d) 3 4 2 1
7- विवेकानंद रॉक मेमोरियल अवस्थित है-
(a) कन्याकुमारी, तमिलनाडु में
(b) रामेश्वरम, तमिलनाडु में
(c) दक्षिणेश्वर, पश्चिम बंगाल में
(d) अजमेर, राजस्थान में
8. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (व्यक्तित्व) सूची-II (नृत्य शैली)
(a) यामिनी कृष्णमूर्ति 1- कुचिपुडि़
(b) स्वपन सुंदरी 2- भरतनाट्यम
(c) शंभू महाराज 3- ओडिसी
(d) प्रोतिमा बेदी 4- कथक
कूट-
I II III IV
(a) 2 1 4 3
(b) 3 1 2 4
(c) 1 2 3 4
(d) 4 2 1 3
9- सुमेलित कीजिए-
सूची-I (व्यक्तित्व) सूची-II (लूग्द्य यंत्र)
(a) अली अकबर खान 1- सरोद
(b) अल्ला रख्खा 2- तबला
(c) बालमुरली कृष्ण 3- कर्नाटक शैली के गायक
(d) बिस्मिल्लाह खान 4- शहनाई
कूट-
I II III IV
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 2 3 1 4
(d) 1 4 3 2
10- निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1- भारतीय शास्=ीय संगीत में, लय का आधार राग होता है तथा माधुर्य का आधाार ताल होता है।
2- कर्नाटक संगीत में रागों की तीन श्रेणियां होती हैं।
3- हिन्दुस्तानी संगीत में, गायन, तथा रचनाओं के दस प्रमुख प्रकार या शैलियां होती है।
कूट-
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 2
11- सुमेलित कीजिए-
सूची-I (नृत्य शैली) सूची-II(राज्य)
A- कुचिपुडि़ 1- नागालैंड
B- मोहिनीअट्टम 2- हरियाणा
C- अलुयज्ञट्टु 3- केरल
D- खोरिया 4- आंधा्र प्रदेश
कूट-
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 2
12- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1- भारत में आधुनिक थियेटर का विकास भारत में ब्रिटिश शासन के आगमन तथा राजनीतिक ढांचे में परिवर्तन के साथ हुआ।
2- भारतीय थियेटर को तीन विशिष्ट प्रकारों में बांटा जा सकता।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
13- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1- भारत में प्राचीन समय से ही चित्रकला एक कला के रूप में फलती-फूलती रही है।
2- गुप्तकाल को प्रायः भारतीय कलाओं का स्वर्ण युग कहा जाता है।
3- पल्लव भी मंदिरों में चि=कला के श्रेष्ठ उदाहरण छोड़ गए हैं।
उपरोक्त में से सही कथन हैं-
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) उपरोक्त सभी
14- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एक चैत्य और स्तुप के बीच अंतर को सही-सही बताता है?
(a) चैत्य एक विश्राम स्थल है जबकि स्तुप एक समाधिा संबंधाी इमारत है
(b) चैत्य एक उपासना स्थल है जबकि स्तुप बुद्ध तथा अन्य प्रमुख बौद्ध भिक्षुओं के अवशेषों को धाारण करने वाला एक गुम्बद है, जिसे स्थापत्य कला के अंतर्गत स्तुप कहते हैं
(c) चैत्यों का निर्माण मठों के द्वारा किया जाता था जबकि स्तुपों का निर्माण राजाओं तथा समृद्ध व्यापारियों द्वारा किया जाता था
(d) चैत्य महायान शाखा का जबकि स्तुप हीनयान शाखा का प्रतिनिधित्व करते हैं
15- चोल समाज से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
1- ब्राह्मण तथा व्यापारी वर्ग का बहुत सम्मान किया जाता था ।
2- ज्ञानी ब्राह्मणाें को उपहार में भूमि तथा गाँव दिए जाते थे जिन्हें ब्रह्मदेय कहा जाता था ।
3- चोल काल के दौरान व्यापारी, श्रेणी, या गिल्ड नामक निकाय में संगठित थे जैसे मणिग्रामम ।
4- एक श्रेणी या गिल्ड में सामान्यतः विभिन्न व्यवसायों के लोग शामिल होते हैं ।
कूट-
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) उपरोक्त सभी