Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-16
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-16
निर्देशः ( 1-2 ) प्याज के मूल्य में 20% की कमी एक आदमी को 30 रूपए में 2 किलो ज्यादा प्याज खरीदने में समर्थ बनाती है।
1. प्याज का प्रति किलो का घटा हुआ व वास्तविक मूल्य खोजेः-
(a) 19/4 रू. प्रति किलो
(b) 20/4 रू. प्रति किलो
(c) 17/3 रू. प्रति किलो
(d) 23/9 रू. प्रति किलो
2. प्याज के प्रति किलों घटा हुआ मूल्य खोजेः-
(a) 5रू./किलो
(b) 8रू./किलो
(c) 3रू./किलो
(d) 6रू./किलो
3. एक ट्रे को 5% की हानि और एक कपसेट को 15% के लाभ पर बेचने पर रवि 7रूपए प्राप्त करता है। यदि वह ट्रै को बेचने पर 5% और कपसेट को बेचने पर 10% प्राप्त करता है, तब उसे 13रूपए प्राप्त होते है, कपों की वास्तविक किमत क्या है?
(a) 80 रू
(b) 100 रू
(c) 10 रू
(d) 900 रू
4. एक पात्र दूध से पूरी तरह भरा हुआ है। इस पात्र से चार लीटर दूध निकाल लिया जाता है और उसकी जगह पानी डाल दिया जाता है। यदि दूध व पानी का अनुपात 1 : 2 है, तब पात्र की क्षमता क्या है?
(a) 8 लीटर
(b) 6 लीटर
(c) 10 लीटर
(d) 12 लीटर
5. एक जादूगर तीन गेंदों को एक हाथ से उछालता है, ताकि दो गेंद हवा मे रहे और एक उसके हाथ मे रहे। यदि वह ऊँचाई जहाँ तक वह गेंद पहूँचती है, x मीटर है, तब प्रत्येक गेंद कितनी देर के लिए हाथ मे रहता है?
(a) 0.45Öx5
(b) 0.33Öx5
(c) 0.24Öx5
(d) 0.52Öx5