Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-26
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-26
नीचे दिए गए प्रश्नो में एक कथन साथ दो संभावनाए भी दी गयी है ;1 - 2 आपको कथन तथा संभावनाओ को पढ़कर यह बताना है कि कौन सी संभावना कथन के हिसाब से शंकाहीन है ।
(a) यदि केवल संभावनाः 1 शंकाहीन हो
(b) यदि केवल संभावनाः 2 शंकाहीन हो
(c) न तो तर्क 1 शंकाहीन न ही 2 शंकाहीन
(d) दोनो शंकाहीन है।
1. कथनः
जीवाश्म ईधन की हो रही कमी के कारण सरकार ने सभी वाणिज्यिक वाहनो को जैव ईधन प्रयोग करने का आदेश दिया है
संभावनाः
1.वाहनो के लिए जावाश्म ईधन से जैव ईधन प्रयोग करना संभव है
2. वाणिज्यिक वाहनो को चलाने के लिए देश में पर्याप्त मात्रा में जैव ईधन है
2. कथनः
सरकार ने टैक्स संग्रह वृद्धि के दौर में छोटी बचत स्कीम से लगने वाले टैक्स को हटाने का फैसला किया है
संभावनाः
1. लोग अभी भी छोटी बचत योजनाओ का प्रयोग करेंगे एवं टैक्स भी देगे
2. टैक्स संग्रह वृद्धि लगातार बढ़ सकती है।
3. कथनः
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में स्वास्थ्य योजनाओ में होने वाले व्यय में वृद्धि की है क्योंकि अन्य देशो की तुलना में भारत में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य खर्च अत्यंत कम है
संभावनाः
1. बढ़ी हुयी सहायता प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य खर्च में वृद्धि करगी और इस तरह
भारत अन्य देशो के समकक्ष आ जाएगा
2. लोगो को आवश्यक मेडिकल सुविधाए प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा दिया गया फंड
अत्यंत कम है
4. कथनः
सरकार ने सूखा राहत क्षेत्र में सहायता उपलब्ध करने के लिए 2ः कर अधिभार लगाया है
संभावनाः
1. सरकार के पास सूखा राहत के लिए पर्याप्त धन नहीं है
2 कर अधिभार से एकत्र किया गया धन सूखा राहत कार्यक्रम के लिए पर्याप्त होगा
5. कथनः
क्या उच्चतर शिक्षा के लिए शिक्षाऋ्रण देते समय सरकार को विद्यार्थियो से भारत में ही काम करने का एक बांड भरवाना चाहिए
तर्कः
1. नहीं, यह व्यावहरिक सुझाव नहीं है इससे युवा भारतीय प्रतिभओ के विकास पर रोक
लगेगी
2. हाँ, यह उचित तरीका है, इससे हमारे देश की प्रतिभा देश के विकास के काम आएगी न
कि व्यक्तिगत विकास के।