Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-48

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-48

1. प्रत्येक व्यक्ति ए.टी.एम को पसंद करता है लेकिन कोई यह नही जानता कि यह कैसे कार्य करता है उसका प्रमुख कारण है

(a) बैंक स्वय ही अपने ग्राहको को पकड़ कर रखे है
(b) ए.टी.एम मे जाली मुद्रा काफी ज्यादा निकलती है
(c) लाइन मे खड़े होने की समस्या
(d) अशिक्षा

2. एक प्रमुख उत्पादन कंपनी के अधिकरी को सुनने की क्षमता का कार्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर सर्वेक्षण करना था अब वह ज्यादा तत्पर होकर सुनने लगा इसका कारण है

(a) उसका 80ः कार्य या तो लोगो के सुनने या लोगो द्वारा उसका सुनने पर निर्भर है
(b) विवादो से बचने के लिए सुनना प्रमुख माध्यम है
(c) सुनने से व्यक्तित्व बनता है
(d) वह एक अच्छा श्रोता नहीं है

3. तुम किसी विभाग के अध्यक्ष हो तुम्हे पता चलता है कि तुम्हारे विभाग के अधीनस्थ अच्छे श्रोता नहीं है उन्हे अच्छे श्रोता बनाने के लिए तुम क्या करोगे

(a) अच्छे श्रोता के लिए तुम क्या करोगे
(b) एक ऐसा वातावरण बनाओगे जिससे अच्छे श्रोता के गुण उभरे
(c) उनको पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करोगे
(d) a एवं b दोनो

निर्देशः नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन है जिसके साथ दो (1 एवं 2) निष्कर्ष भी दिए गए है। आपको उन दो कथनों को सत्य मानकर चलना है यद्यपि के वे सामान्य ज्ञात जानकारी के इतर हो सकते हैै। निष्कर्षो को पढ़ते हुए यह निर्धारित कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कतः पालन करता है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्य से उतर हो उत्तर

(a) यदि केवल निष्कर्ष 1 तर्कतः सही है
(b) यदि केवल 2 तर्कतः सही है
(c) न तो 1 सही है न तो 2
(d) यदि दोनो सही है

4. कथन: सारे फूल पत्तियाँ चिड़ियाँ है कुछ पत्तियाँ चिड़िया है।
निष्कर्षः 1. कुछ चिड़िया फूल है।
2. कुछ पत्तिया फूल है।

5. कथन: सारी खिड़किया दरवाजे है कोई दरवाजा दीवार नही है
निष्कर्षः 1. कुछ खिड़किया दीवारे है।
2. कोई दीवार दरवाजा नही है।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (a), 2 (a), 3 (d), 4 (b), 5 (b).