(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन (GS) Paper-2- 2004
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
(Download) UPSC Mains 2004 General Studies Question Paper
सामान्य अध्ययन-II
Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-2)
Year: 2004
प्रश्न पत्र -II- 2004
समय: तीन घंटे
पूर्णांक: 300
1.लगभग 150 शब्दों में निम्नलिखित में से किन्हीं दो का उत्तर दीजिए :15×2=30
(क)भारत और पाकिस्तान के सम्बन्धों को सुधारने या उनमें अवरोध उत्पन्न करने की दिशा में संयुक्त राज्य अमरीका की भूमिका की विवेचना कीजिए।
(ख)रूस के साथ भारत के सामरिक सम्बन्धों की व्याख्या कीजिए ।
(ग)दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्रा में भारत की बढ़ती हुई ग्रस्तता के कारणों को स्पष्ट कीजिए ।
2.लगभग 20-20 शब्दों में निम्नलिखित के उत्तर दीजिएः- 2×5= 10
(क)पंचशील समझौता।
(ख)भारत-इज़राइल सहयोग।
(ग)योरोपीय संघ का भारत के विरू( व्यापार-प्रतिबंध।
(घ)भारत-नेपाल सम्बन्धों की दुर्बलताएँ ।
(ङ)इस्लामाबाद और भारत के बीच हॉट लाइन।
3.लगभग 20 शब्दों में निम्नलिखित के उत्तर दीजिए। 2×5=10
(क)भारतीय मूल के लोगों का वर्गीकरण प्रस्तुत कीजिए ।
(ख)यहूदी बिखराव (डायसपोरा) और भारतीय बिखराव के बीच का अन्तर स्पष्ट कीजिए।
(ग)संघीय बजट जुलाई 2004 में अनिवासी भारतीयों का उल्लेख किन संदर्भों में किया गया है ?
(घ)उल्टा प्रवास (रिवर्स माइग्रेशन) का अभिप्राय स्पष्ट कीजिए ।
(ङ)9 जनवरी को ही भारतीय प्रवासी दिवस के रूप में क्यों चुना गया ?
4.लगभग 250 शब्दों में निम्नलिखित में से किसी एक का उत्तर दीजिएः-30
(क)भारतीय अर्थव्यवस्था में 1991 से समाविष्ट संरचनात्मक सुधारों का विवेचन कीजिए।
(ख)गरीबी के स्तर का मापन कैसे किया जाता है? भारत के गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का मूल्यांकन कीजिए ।
5.लगभग 150 शब्दों में किन्हीं दो के उत्तर दीजिएः 2×15=30
(क)भारत में बैंकिग क्षेत्रा के सन्दर्भ में नरसिंहम समिति द्वारा की गई सिपफारिशों का वर्णन कीजिए ।
(ख)पर्यावरण पर आर्थिक विकास के दुष्परिणामों की समीक्षा कीजिए ।
(ग)भारत में सड़क-परिवहन-अर्थव्यवस्था के दोषों पर प्रकाश डालिए । उनके उपचार के लिए उपाय सुझाइये ।
6.लगभग 20-20 शब्दों में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :2×15=30
(क)विश्व-व्यापार संगठन के सन्दर्भ में कृषि-अनुबंधों के प्रमुख प्रावधानों की चर्चा कीजिए ।
(ख)विशेष आहरण अधिकार (स्पेशल ड्रांइग राइट्स) पर प्रकाश डालिए ।
(ग)रोकड़ा निचय अनुपात (कैश रिज़र्व रेशो) से क्या तात्पर्य है ?
(घ)‘‘प्राथमिकता क्षेत्राक )ण’’ (प्रयोरिटी सैक्टर लैंडिग) से क्या तात्पर्य है ?
(ङ)‘‘न्यूनतक वैकल्पिक कर’’ (मीनिमम ऑल्टरनेटिव टैक्स) क्या होता है ?
(च)‘बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग’ (बी.पी.ओ) क्या होता है ?
(छ)भारतीय अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में ‘‘सामाजिक न्याय’ का क्या अर्थ है ?
(ज)प्लांट वैराइटीज़ अधिकार अधिनियम, 2002 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए ।
(झ)जीवन प्रत्याशा के सन्दर्भ में मानव विकास सूचक के मापन की क्या विधि है ?
(ञ)बारहवें वित्त आयोग के क्या उद्देश्य है ?
(ट)भारत जैसी मिश्र आर्थिक व्यवस्थाओं में नियंत्राणों की आवश्यकता और भूमिका पर प्रकाश डालिए।
(ठ)प्रथम, माध्यमिक एवं तृतीयक क्षेत्राकों (सेक्टरों) के अन्तर को स्पष्ट कीजिए। 1950-2000 की अ(र्शती के दौरान सकल उत्पाद में इन क्षेत्राकों की भागीदारी में कितना अन्तर आया ?
(ड)भारत के सुरक्षा एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रमुख उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए ।
(ढ)भारत में पिछले दो दशकों के दौरान कृषि विकास की क्या नीति रही है ?
(ण)घाटे की वित्त-व्यवस्था से क्या तात्पर्य है ?
7.लगभग 150 शब्दों में किन्हीं दो के उत्तर दीजिएः 15×2=30
(क)विदेश नीति के निर्धारण में ‘आसूचना’ की भूमिका की चर्चा कीजिए।
(ख)मानवाधिकारों के क्षेत्रा में एमनेस्टी इंटरनेशनल की भूमिका पर प्रकाश डालिए ।
(ग)आज के अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों में पं. जवाहरलाल नेहरू के विचारों की प्रासंगिकता का मूल्यांकन कीजिए ।
8.लगभग 20-20 शब्दों में निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :10
(क)इज़राइल द्वारा वेस्ट बैंक पर अवरोधों के निर्माण के सम्बन्ध में इंटरनेशनल कोट ऑपफ जस्टिस का निर्णय ।
(ख)बीजिंग-ताइवान विवाद ।
(ग)अन्तर्राष्ट्रीय जल-समरों की आशंका ।
(घ)‘अलगरीब’ बंदीजन।
(घ)भारत-म्याँमार सम्बन्धों में हाल के बदलाव।
9.निम्नांकित संक्षिप्तियों के पूर्ण रूप को स्पष्ट करते हुए उनके उद्देश्यां पर प्रकाश डालिएः-2×5=10
(क)बी. आई एम. एस. टी. ई. सी (बिम्सटैक)
(ख)ए. आर. एपफ. (ग) रेड क्रॉस
(घ)ओ. पी. ई.सी. (ओपेक)
(ङ)आई. ए. ई. ए. ।
10.लगभग 250 शब्दों में किसी एक का उत्तर दीजिए
(क)वैकल्पिक ऊर्जा-स्त्रोत ।30
(ख)भूमंडलीय कोष्णीकरण (ग्लोबल वार्मिंग) की चर्चा करें।30
11.लगभग 150 शब्दों में किन्हीं दो के उत्तर दीजिएः- 15×2=30
(क)‘अतिचालकता’ (सुपरकन्डक्टिविटी) से क्या तात्पर्य है? इसकी उपयोगिता और अनुप्रयोगों पर प्रकाश डालिए ।
(ख)जैव शिल्प विज्ञान का क्या आशय है? इसके महत्त्वपूर्ण अनुप्रयोगों की चर्चा कीजिए।
(ग)युद्ध और शांति की स्थितियों में ‘‘लेज़र’’ के महत्त्व का वर्णन कीजिए ।
12.लगभग 20-20 शब्दों में निम्नलिखित के उत्तर दीजिएः10
(क)ई-प्रशासन (ई-गवर्नेस) से क्या तात्पर्य है?
(ख)यू. आर. एल. किसे कहते हैं ?
(ग)निम्नलिखित का पूर्ण रूप स्पष्ट कीजिएः
(i) सी.डी. रोम
(ii) यू. एस. बी.
(iii) आई. टी. ई. एस.
(iv) ए फ. ओ. आर. अी. आर. ए. एन.
(घ)एम. पी. 3 का क्या अर्थ है ?
13.(क)निम्नलिखित सारणी में 2001 से 2004 की अवधि में एक परिवार के अलग-अलग मदों पर होने वाले औसत खर्च का विवरण दिया गया हैः-
मद औसत मासिक व्यय (रुपये)
2001 2002 2003 2004
भोजन 4,500 4,800 5,400 5,700
किराया 1,800 1,800 2,200 2,300
बच्चों की शिक्षा 650 800 1,000 1,200
अन्य 2,400 2,600 3,000 3,400
उपर्युक्त सूचना को उचित आरेख द्वारा स्पष्ट कीजिए ।8
(ख)2004-05 के बजट के अनुसार 4,77,829 करोड़ रुपयों की प्राप्तियों को लगभग निम्न रूप में विभक्त किया गया हैः-
क. प्रत्यक्ष कर25ः
ख. अप्रत्यक्ष कर एवं अन्य कर32ः
ग. गैर-कराधन प्राप्तियाँ13ः
घ. गैर-देयता पूंजी प्राप्तियाँ6ः
घ ण एवं अन्य देनदारियाँ24ः
उपर्युक्त को पाई-आरेख द्वारा स्पष्ट कीजिए।8
14.(क)निम्नलिखि आधार-सामग्री का अध्ययन कर निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दीजिएः-
(i)किस गति पर इंजन की जीवनावधि को सामान्य माना जाएगा?
(ii)40 कि.मी. प्र. घं. की गति से चलाए जाने वाले इंजन की अपेक्षा 20 कि.मी. प्र. घं. की गति से चलाए जाने वाले इंजन की जीवनावधि कितने गुणा अधिक होगी ?
(iii)सामान्यतः 60 कि.मी. प्र. घं. की गति से चलाए जाने वाले किसी इंजन की जीवनावधि यदि 30,000 कि.मी. है, तो ऐसे इंजन की जीवनावधि कितनी होगी जिसे 40 कि.मी. प्र. घं. की गति से चलाया जाता हो ?
(iv)यदि यह मानकर चला जाए कि एक सामान्य इंजन की जीवनावधि 60,000 कि.मी. होती है तो एक ऐसे इंजन की जीवनावधि कितनी रही होगी जिसे 20,000 कि.मी. तक तो 60 कि.मी. प्र. घं. की गति से चलाया गया हो और बाद में 40 कि. मी. प्र. घं. की गति पर चलाया गया हो ?
(v)यदि किसी इंजन को 60 कि.मी. प्र. घं. की अपेक्षा 40 कि.मी. प्र.घं. की गति से चलाया जाए तो उसकी जीवनावधि में कितनी वृद्धि हो जाएगी ?
(vi)कितने कि.मी. प्र. घं. की गति पर इंजन की जीवनावधि सर्वाधिक होगी ?
(ख)मानव विकास सूचकांक (एच. डी. आई.) मोटे तौर पर निम्नोक्त तीन सूचकों का औसत होता हैः-
(क)जीवन-प्रत्याशी सूचकांक (स्वास्थ्य- दिग्दर्शी)
(ख)शिक्षा सूचकांक (ज्ञान-दिग्दर्शी)
(ग)जी.डी.पी./एस.डी.पी. सूचकांक (जीवन-स्तर दिग्दर्शी)
शिक्षा सूचकांक (ख) दो सूचकों का समुच्चय होता हैः
(i)प्रौढ़-साक्षरता (2/3 मूल्य) और
(ii)समग्र शिक्षार्थी संख्या (1/3 मूल्य)।
उपर्युक्त के प्रकाश में निम्नांकित आधार-सामग्री को दृष्टि में रख भारत और केरल के मानव विकास सूचकांको का निर्धारण कीजिए :-
भारत केरल
(क) जीवन प्रत्याशी सूचकांक 57.2 78.0
(ख) शिक्षा सूचकांक
(i) प्रौढ़ साक्षारता प्रतिशत 48.7 86.0
(ii) समग्र शिक्षार्थी संख्या प्रतिशत 59.1 100.6
(ग) जी.डी.पी./एस.डी.पी. सूचकांक 19.0 19.5
(नोटः एस.डी.पी. का अर्थ है - स्टेट डोमेस्टिक प्रोटेक्ट)8
15.निम्नलिखित सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए। सभी के अंक समान हैं :-
(क)निम्नांकित आधार-सामग्री को ध्यान में रखिएः-
Weekly Wages in an office (Rs.)
कार्यालय पद नाम साप्ताहिक वेतन
वरिष्ठ परामर्शदाता 700
600
550
कनिष्ठ परामर्शदाता 180
180
160
160
क्लर्क (सहायक) 100
100
100
100
100
100
समांतर माध्य, मध्य एवं बहुलक (मोड) - इन तीन औसतों में से कौन-सा औसत, उपर्युक्त आधार-सामग्री को समुचित रूप से दर्शाता है ?
(ख)एक साधारण विषम विभाजन द्वारा निम्नांकित मान निकाले गएः
समांतर माध्य=24.6
बहुलक (मोड)=26.1
मध्य (मीडियन) का मान (मूल्य) निकालिए। अपने उत्तर में आपने किस विधि का अनुसरण किया है और क्यों ?
(ग)कल्पना कीजिए कि किसी वस्तु को चार अलग-अलग महीनें में 18, 20, 22 और 25 रुपयों के भाव बेचा गया है। यदि किसी ग्राहक ने इन चार महीनों में एक खास मद को खरीदने में समान राशियाँ खर्च की हों तो उसकी प्रति लीटर औसत कीमत क्या है?
(घ)11 प्रेक्षणों का औसत 50 है। पहले छः प्रेक्षणों का माध्य 49 है और अन्तिम छः का 52 । छठे प्रेक्षण का मान (मूल्य) निर्धारित कीजिए।4×2त्र8
निबन्ध (अनिवार्य) - 2004
निम्नलिखित में से किसी एक पर निबन्ध लिखिए-
(1)आसियान सहयोग को बढ़ावा देने में भारत की भूमिका।
(2)न्यायालयी सक्रियता और भारत का लोकतंत्रा ।
(3)महिला मुक्ति किस ओर ?
(4)वैश्वीकरण और भारत की संस्कृति पर उसका प्रभाव।
(5)अंतरिक्ष का तीव्र आकर्षण ।
(6)जल संसाधन केंद्रीय सरकार के नियंत्राण में होने चाहिए।
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium