(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन (GS) Paper-1- 2003
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
(Download) UPSC Mains 2003 General Studies Question Paper
सामान्य अध्ययन-I
Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-1)
Year: 2003
प्रश्न पत्र - I - 2003
समय: तीन घंटे
पूर्णांक: 300
1.निम्नलिखित में से किसी एक का उत्तर दीजिए (लगभग 250 शब्दों में)30
(क)‘‘1909 के सुधारों ने भारत के निर्वाचन तंत्र के प्रत्येक संशोधन पर एक मूलभूत समस्या और विवाद का आधार समाविष्ट कर दिया था।’’ टिप्पणी कीजिए ।
(ख)उन समस्याओं पर चर्चा कीजिए जिनसे देशी राज्यों के भारतीय संघ में एकीकरण में बाधा आ रही थी। ये समस्याएं किस प्रकार सुलझाई गईं ?
2.निम्नलिखित में से किन्हीं दो के उत्तर दीजिए:
(प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में)2×15=30
(क)‘‘महात्मा गाँधी के आंदोलनों का मुख्य आधर ग्रामीण भारत था।’’ स्पष्ट कीजिए।
(ख)ब्रिटिश भारत में, उन्नीसवीं शताब्दी में, प्रमुख जनजातीय विद्रोहों के स्वरूप पर चर्चा कीजिए।
(ग)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नरमपंथी-चरमपंथी विभाजन के सै(ान्तिक आधार को स्पष्ट कीजिए।
3.निम्नलिखित के बारे में लिखिए: (प्रत्येक में 20 शब्दों की सीमा के भीतर रहिए)ः30
(i) अर्थशास्त्र
(ii) सारनाथ स्तंभ
(iii) तमलुक की जातीय सरकार
(iv) पुन्नप्र-व्यालर
(v) सज्जाद ज़ाहिर
(vi) अल-हिलाल
(vii) हर दयाल
(viii) खुदाई खिदमतगार
(ix) महायान संप्रदाय
(x) डब्ल्यू. डब्ल्यू. हंटर
(xi) इंदुलाला याग्निक
(xii) अच्युत पटवर्धन
(xiii) सर विलियम जोन्स
(xiv) जेम्स विल्सन
(xv) गुलाम गिरि ।
4.निम्नलिखित में से किन्हीं दो के उत्तर दीजिए (प्रत्येक लगभग 125 शब्दों में)2×10=20
(क)प्रायद्वीपीय भारत की नदियों के प्रमुख अभिलक्षणों का वर्णन कीजिए ।
(ख)सौराष्ट्र और दक्षिण तमिलनाडु समुद्रतट में नमक निष्कर्षण उद्योगों के अति उच्च संकेन्द्रण के कारण बताइए।
(ग)भारत के जनांकिकीय इतिहास की चार सुस्पष्ट अवस्थाओं का कथन कीजिए ।
5.निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिए।
(प्रत्येक लगभग 20 शब्दों में)5×2=10
(i)तराई प्रदेशों की परिभाषा कीजिए ।
(ii) भारत मे शोला वनों के क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए ।
(iii) टोडा कौन हैं और वे कहाँ रहते हैं ?
(iv) अंडमान और निकोबार द्वीपों की किन्हीं चार प्रमुख भाषाओं के नाम बताइए ।
(v) एम.आर.टी.एस. क्या है? यह कहाँ चल रही है?
6.निम्नलिखित में से किसी एक का उत्तर दीजिए। (लगभग 250 शब्दों में)30
(क)मृत्युदंड और राष्ट्रपति की क्षमा के प्रश्न पर चर्चा कीजिए ।
(ख)किसी राज्य के राज्यपााल की वैवेकिक शक्तियों को स्पष्ट कीजिए ।
7.निम्नलिखित में से किसी एक का उत्तर दीजिए। (लगभग 250 शब्दों में)30
(क)कार्यपालिका पर संसदीय नियंत्राण पर चर्चा कीजिए।
(ख)भारत में संसदीय लोकतंत्रा के सुचारू प्रकार्यण में आने वाली प्रमुख बाधाओं की पहचान कीजिए ।
8.निम्नलिखित में से किन्हीं दो के उत्तर दीजिए: (प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में) 2×15=30
(क)भारत के संविधान के चैवालीसवें संशोधन के महत्त्व को उजागर कीजिए ।
(ख)प्रमुख मूल कत्र्तव्यों की पहचान कीजिए ।
(ग)भारत के संसदीय तंत्रा के परिसंघीय ढांचे में, द्वितीय सदन के रूप में, राज्यसभा की प्रासंगिकता को स्पष्ट कीजिए ।
9.निम्नलिखित के उत्तर लिखिए: (प्रत्येक लगभग 20 शब्दों में)5×2=10
(क)व्यवस्था का प्रश्न क्या होता है? उसको कब उठाया जा सकता है ?
(ख)विशेषाधिकार प्रस्ताव क्या होता है ?
(ग)मंत्रि-परिषद और मंत्रिमंडल के बीच अंतर का कथन कीजिए ।
(घ)भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार किया जाता है ?
(च)‘अनिश्चित काल के लिए’ स्थगन का क्या अर्थ है ?
10.निम्नलिखित में से किसी एक पर लिखिए। (लगभग 250 शब्दों में):30
(क)बाल श्रम की रोकथाम और बाल कल्याण की प्रोन्नति के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा कीजिए ।
(ख)भारत में, लोक जीवन में, व्यापक भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए उपाय सुझाइए ।
11.निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर लिखिए । प्रत्येक लगभग 125 शब्दों में)ः 2×10=20
(क)स्त्राी-पुरुष समता के मुद्दे ।
(ख)प्राकृतिक विरासत और सांस्कृतिक विरासत।
(ग)अपंगता के प्रकारों को पहचानिये ।
12.निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिए (प्रत्येक लगभग 125 शब्दों में)2×10=20
(क) इसी वर्ष संसद में पेश किए गए लोकपाल विधेयक के विशिष्ट अभिलक्षण क्या हैं ?
(ख) ज्ञान समाज के रूप में भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्राी की पंचसूत्राीय कार्यसूची क्या है ?
(ग) नागरिक समाजों की संवृद्धि के लिए पूर्वदशाएं क्या होती हैं ? क्या भारत का लोकतंत्रा इसके लिए अनुकूल है ?
13.निम्नलिखित के संबंध में लिखिए । प्रत्येक लगभग 20 शब्दों में)5×2=10
(क) ऐंथ्रैक्स
(ख) विकिरण और उसके प्रभाव
(ग) स्टैचू आॅपफ लिबर्टी
(घ) जार्ज वाकर बुश
(च) जीनोम
Click Here to Download PDF
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium