BPSC: 64th Combine Competitive (Pre) Exam - 2018
Bihar PSC: 64th Combine Competitive (Pre) Exam - 2018
Exam Details:
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक 23/नियुक्ति -01-01/2017 सा.प्र. - 3342, पटना-15, दिनांक 12.03.2018 द्वारा 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को संयुक्य परीक्षा के माध्यम से आयोजित करने हेतु सरकार के विभिन्न विभागों से अलग - अलग सेवाओं / संवर्गो के लिए रिक्तियां प्राप्त हुई है, जिन्हे (आरक्षण कोटिवार) निम्ननांकित सारणी 01 में दर्शायी गई हैं :-
Post Name:
शैक्षिक योग्यता :-
ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक आवेदक को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्षा परीक्षाओं में उतीर्ण होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन भरते समय आवेदक को ऑनलाइन आवेदन पत्र के विहित कॉलम में स्नातक या समकक्ष डिग्री के सम्बन्ध में पूर्ण सुचना देना अनिवार्य होगा।
आरक्षण:-
- आरक्षण की सुविधा उन्ही उम्मीदवारो को मिलेगी जिनका स्थायी निवास बिहार राज्य में है अथार्त जो बिहार के मूलवासी है। बिहार राज्य के बहार के निवासी को आरक्षण का दवा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन में भरा गया स्थायी पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए अनुमान्य होगा।
- आरक्षित कोटि के उम्मीदवार अपनी जाती के अनुरूप आरक्षण कोड के संबंध में पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के पशचात ही आरक्षण कोड का अंकन ऑनलाइन आवेदन के संबंधित कॉलम में करेंगे। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आरक्षण का दवा मान्य नहीं होगा।
- सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के परिपत्र सं. - 673, दिनांक -
08.03.2011 के अलोक में ऑनलाइन आवेदन करते समय आरक्षण का दवा करने वाले
अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के पास निम्ननांकित प्रमाण
पत्र अनिवार्य रूप से होना चाहिए :-
(a) जाती प्रमाण पत्र
(b) स्थायी निवास (डोमिसाइल) प्रमाण पत्र - उसी प्रकार ऑनलाइन आवेदन करते समय आरक्षण का दावा करने वाले पिछड़ी जाति एवं
अत्यंत पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को पास निम्नांकित प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप
से होना चाहिए:-
(a) जाति प्रमाण पत्र
(b) स्थायी निवास प्रमाण पत्र
(c) क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (महिला अभ्यर्थी के लिए अपने पिता के स्थायी पता से निर्गत प्रमाण पत्र) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की दशा में, अपने स्थायी अधिवास अंचल के राज्य सरकार द्वार अधिसूचित अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र एवं अनुसूचित जाति/जनजाति की दशा में अपने स्थायी अधिवास अंचल के राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत स्थायी निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र मान्य होगा। - ऑनलाईन आवेदन करते समय विकलांगता के आधार पर आरक्षण का दावा करने वाले विकलांग उम्मीदवार के पास सक्षम प्राधिकार (Medical Board) द्वारा विहित प्रपत्र में निर्गत नि:शक्तता विकलांगता) प्रमाण पत्र निश्चित रूप से उपलब्ध होना चाहिए ताकि किसी भी समय आयोग द्वारा उसकी मांग किये जाने पर उम्मीदवार उसे प्रस्तुत कर सके।
- सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापांक 16144, दिनांक 28.11.2012 के आलोक में नियुक्ति की जारी प्रक्रिया के बीच आरक्षण कोटि में सुधार/बदलाव नहीं किया जा सकता है।
- भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती/नतिनी/पोता/पोती के लिए आरक्षण - सामान्य प्रशासन भाग के ज्ञापांक 2526, दिनांक 18.02.2016 के द्वारा बिहार राज्य के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती/नतिनी/पोता/पोती के लिए 2% क्षैतिज आरक्षण देय है। ऐसे आरक्षण का दावा करनेवाले अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन करते समय अपने गृह जिला के जिला पदाधिकारी या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के नाती नतिनी/पोता /पोती होने का) प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र निश्चित रूप से उपलब्ध होना चाहिए।
- अभ्यर्थी द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन में किये गये दावा के अनुसार सभी प्रमाण पत्रों को प्रस्तत करने की अंतिम तिथि उनके अन्तर्वा (साक्षात्कार) की तिथि होंगी। उक्त तिथि के पश्चात प्रस्तुत कोई प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।
उम्र सीमा :-
दिनांक 01.08.2018 को न्यूनतम उम्र सेवावार, 20 वर्ष 21 वर्ष एवं 22 वर्ष एवं अधिकतम अनारक्षित (पुरूष) - 37 वर्ष अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला)- 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) - 42 वर्ष। सरणी - 01 में अंकित सेवाओं में कर्म संख्या 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 16 एवं 19 की सेवाओं के लिए 22 वर्ष। एवं क्रम संख्या 11, 14, 15, 17 एवं 18 की सेवाओं के लिए 21 वर्ष तथा क्रम संख्या 1 के लिए 20 वर्ष होना आवश्यक है।
शारीरिक क्षमता :
बिहार पुलिस सेवा के लिए पुरुष उमीदवारों की न्यूनतम ऊँचाई 5 फ़ीट 5 इंच और न्यूनतम छाती की माप, बिना फुलाये, 32 इंच होनी चाहिए। परन्तु, अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति के उमीदवारों के प्रसंग में उपयुर्क्त शारीरिक माप के उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होने पर उनकी न्यूनतम ऊँचाई 5 फ़ीट 3 इंच तथा छाती की माप बिना फुलाए, 31 इंच होनी चाहिए। महिलाओं की न्यूनतम ऊँचाई 5 फ़ीट 2 इंच होनी चाहिए।
मेघा सूचि :
उपयुर्क्त राज्य सेवा/संवगरेवार एवं आरक्षण कोटिवार उपयुर्क्त संयुक्य प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्तियों को भरने के निम्रित, संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों की सूचि प्रकाशित की जायेगी ; तथा उनकी अन्तवीक्षा के पशचात आनीनतम परीक्षाफल सेवा/संवगरेवार एवं आरक्षण कोटिवार मेघकर्म में ही निर्गत/प्रकाशित किया जायेगा। संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के पशचात अन्तर्विरीक्षा हेतु आमंत्रित अभ्यर्थियों को अन्तर्विरीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है, अन्यथा वे अन्तिम परीक्षाफल हेतु बनायी जानेवाली मेघा सूचि में शामिल नहीं किये जायेंगे।
शुल्कः
केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति , 40% या उससे अधिक विकलांग अभ्यर्थियों एवं राज्य की स्थायी निवासी सभी महिला उमीदवारों ले लिए 150/- रूपये तथा बिहार राज्य के अन्य कोटि और अन्य राज्यों के सभी उमीदवारों के लिए 600/- रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया।
How to Apply Online:
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवदेक यह सुनिश्चित कर , कि उनके पास कार्यरत E-mail ID तथा उनके द्वारा 64वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के आवदेन (OMR Application Form में दिये गये Mobile No. कार्यरत है। साथ ही आवदेक ऑनलाइन आवेदन भरते समय 64वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) अपने समक्ष निश्चित रूप से रखें।
- आवेदक सर्वप्रथम BSC के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in खोलेंइसमें बॉयी तरफ दिये गए टैब "Apply Online" पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगाइस पेज पर दिये गये टैब “BPSC Online Application" पर क्लिक करें।
- "BPSC Online Application" पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन से संबंधित पेज खुल जाएगा इस पेज पर दो टैब "Online Registration" एवं "Apply Online " दिखेंगे।
- आवेदक "Apply Online" के टैब पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के उपरान्त एक नया पेज आयेगा, जिसमें बॉबी तरफ के "New User" हैब में आवेदक अपना 64वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) परीक्षा (PT) का रोल नम्बर एवं जन्म तिथि भरेंगे एवं "Get OTP" के बटन पर क्लिक करेगे। क्लिक करने के बाद आवदेक के मोबाईल नम्बर पर एक OTP आयेगा। (नोट :- यह वही मोबाईल नम्बर है जो आवेदक द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा हेतु आवदेन (OMR Application Fom) पर भरा गया है) आवदेक के मोबाईल पर प्राप्त OTP को नीचे चले OTP बॉक्स के खाली स्थान में भरेंगे एवं (Retrieve Login Credentials) के बटन पर क्लिक करेंगे।
- "Retrieve Login Credentials" के बटन पर क्लिक करने के उपरान्त आवेदक को उनके मोबाईल नम्बर पर User ID एवं Password प्राप्त होगा।
- आवदेक दांयी तरफ Existing User" के टैब में उनको प्राप्त User ID और PassWord तथा Captcha कोड को भरेंगे एवं Login " के बटन पर क्लिक करें।
- "Login" बटन पर क्लिक करने के उपरान्त डैश बोर्ड खुलेगा जिसमें आवेदक प्रारम्भिक परीक्षा हेतु भरे गये OMR Form में अपने द्वारा दी गयी जानकारी देख सकेंगे। आवेदक डैश बोर्ड पर नीचे बॉयी तरफ "Click for Download Challan" के बटन पर क्लिक करेंगे एवं अपना चालान प्राप्त करेंगे। उक्त चालान का प्रिन्ट लेकर निर्धारित शुल्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा में जमा करेंगे।
- निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के उपरान्त पुनः आवेदक "Existing User" के टैब पर अपने Login ID एवं Password तथा Captcha कोड से Login करेगे एवं डेश बोर्ड पर सबसे नीचे "Update Challan Details" में बने विभिन्न बॉक्स में चालान से संबंधित सभी जानकारी भरकर “Submit" बटन पर क्लिक करेंगे।
Important Dates:
- Opening date to apply online: 03.08.2018 से 20.08.2018 तक
- Last date to apply online: 24.08.2018 तक
- Last date to apply offline: 31.08.2018 तक
Click Here for Official Notification
Click Here to Download PDF
Study Kit for BPSC (Bihar Public Service Commission) Preliminary Exam
बिहार लोक सेवा आयोग प्रारम्भिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री - BPSC Pre Exam Study Materials
Courtesy: bpsc