(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा नृविज्ञान (प्रश्न-पत्र-1)
(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
नृविज्ञान (प्रश्न-पत्र-1)
CS (MAIN) EXAM:2018
नृविज्ञान (प्रश्न-पत्र-I)
Marks: 250
निर्धारित समय : तीन घण्टे
खण्ड 'A'
Q1. निम्नलिखित पर लगभग 150 शब्दों (प्रत्येक) में टिप्पणियाँ लिखिए :10x5=50 marks
(a) नृविज्ञान की प्रासंगिकता 10 marks
(b)विज्ञान और जादू में अन्तर 10 marks
(c) हड़प्पा संस्कृति की शहर योजना 10 marks
(d)नातेदारी की शब्दावली 10 marks
(e) जनजातीय समाज में जीवन-साथी प्राप्त करने के तरीके 10 marks
Q2. (a) मानव को संस्कृति निर्माण के लिए सक्षम बनाने वाले जैविक (शारीरिक) परिवर्तनों की व्याख्या कीजिए। 20 marks
(b)जनजातीय समाज में परम्परागत कानून कैसे काम करता है ? इसके विभिन्न स्रोतों की चर्चा कीजिए। 15 marks
(c) राष्ट्रीय चरित्र अध्ययन से आप क्या समझते हैं ? संकल्पना को स्पष्ट कीजिए । 15 marks
Q3. (a) नृजाति वर्णन को परिभाषित कीजिए तथा नृजातीय अध्ययनों का एक संक्षिप्त इतिहास प्रस्तुत कीजिए । 20 marks
(b) नवपाषाण संस्कृति के अन्न (खाद्य) उत्पादन के परिणामों का विवरण दीजिए । 15 marks
(c) समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए कि भाषा की बनावट एवं सामग्री संस्कृति से प्रभावित होती है। 15 marks
Q4. (a) केस (व्यक्ति) अध्ययन विधि एक सामाजिक परिघटना को समझने में कैसे सहायक होती है ? उपयुक्त उदाहरण के साथ स्पष्ट कीजिए। 20 marks
(b) होमो इरेक्टस से संबंधित संस्कृति का वर्णन कीजिए। 15 marks
(c) शिकार और एकत्रित करने की अर्थव्यवस्था के अभिलक्षणों को लिखिए । 15 marks
UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री
UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit
खण्ड 'B'
Q5. निम्नलिखित पर लगभग 150 शब्दों (प्रत्येक) में टिप्पणियाँ लिखिए । 10x5=50 marks
(a) गॉर्डन चाइल्ड का सांस्कृतिक विकास का सिद्धांत 10 marks
(b) उन्नत आण्विक नृविज्ञान तकनीकें 10 marks
(e) जीनों को श्रेणीबद्ध कीजिए जो मानव उत्तरजीविता को प्रभारित करते हैं। 10 marks
(d) प्रजाति एक मिथक है । इसकी वर्तमान प्रासंगिकता का औचित्य साबित कीजिए। 10 marks
(e) विकासशील एवं विकसित देशों में वयोवृद्ध एवं जीर्णता (बुढ़ापे) के मुद्दे 10 marks
Q6. (a) जीन आवृत्तियों में मानव विविधता के तंत्रों की व्याख्या कीजिए। 20 marks
(b) क्या एलेन और बर्गमैन के नियम मानव समष्टियों पर लागू होते हैं ? उदाहरण के साथ स्पष्ट कीजिए । 15 marks
(c) समसामयिक समाज पर लौह प्रौद्योगिकी के आविष्कार के प्रभाव की व्याख्या कीजिए। 15 marks
Q7. (a) अलिंगसूत्रों (ऑटोसोम्स) की संरचनात्मक विसंगतियों के तंत्रों का रेखाचित्र द्वारा वर्णन कीजिए। 20 marks
(b) रेडियोकार्बन तिथि-निर्धारण के सिद्धांतों का वर्णन कीजिए । इनकी सीमाओं का उल्लेख कीजिए। 15 marks
(c) मानव समष्टियों में रोगों के विकास और अस्वस्थता के प्रमुख कारणों का वर्णन कीजिए। 15 marks
Q8. (a) अनुकूलन, अनुकूलनशीलता और पर्यनुकूलन में उदाहरणों के द्वारा अन्तर स्पष्ट कीजिए । 20 marks
(b) बहुप्रजता को परिभाषित कीजिए और भारतीय आबादी में बहुप्रज्ञता को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों की व्याख्या कीजिए । 15 marks
(c) पुरातात्विक नृविज्ञान के अध्ययन में उपयोग होने वाली क्षेत्र विधियों का विवरण दीजिए । 15 marks
UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री
UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit