(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा राजनीति विज्ञान और अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (प्रश्न-पत्र-2)
(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
राजनीति विज्ञान और अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध(प्रश्न-पत्र-2)
CS (MAIN) EXAM:2018
राजनीति विज्ञान और अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (प्रश्न-पत्र-II)
Marks: 250
निर्धारित समय : तीन घण्टे
खण्ड 'A'
Q1. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए : 10x5=50 marks
(a) तुलनात्मक राजनीति के बदलते हुए स्वरूप का वर्णन कीजिए । तुलनात्मक राजनीति के अध्ययन के राजकीय अर्थशास्त्र उपागम को संक्षेप में समझाइए । 10 marks
(b) 21वीं शताब्दी में समावेशी संवृद्धि के संदर्भ में, विकासशील समाजों में राज्य के बदलते हुए स्वरूप का वर्णन कीजिए। 10 marks
(c) विकासशील देशों में राजनीतिक सहभागिता निर्धारित करने में पहचान कितनी बड़ी भूमिका निभाती हैं? अपने उत्तर पर उपयुक्त उदाहरणों के साथ चर्चा कीजिए । 10 marks
(d) हांस मॉर्गेन्थाऊ के क्लासिक यथार्थवाद और केनेथ वाल्ट्ज़ के नवयथार्थवाद के बीच प्रमुख भिन्नताओं पर प्रकाश डालिए । 10 marks
(e) जोसेफ नाई के अनुसार, किसी देश की नरम शक्ति (सॉफ्ट पावर) के प्रमुख स्रोत क्या-क्या हैं ? समकालीन विश्व राजनीति में, इसकी प्रासंगिकता पर चर्चा कीजिए । 10 marks
Q2. (a) विश्व राजनीति को गैर-पश्चिमी विश्व के एक अनन्य योगदान के रूप में, गुट निरपेक्ष आंदोलन के महत्च पर चर्चा कीजिए । 20 marks
(b) ट्रम्प के अमरीका सर्वप्रथम” (अमरीका फस्र्ट) और शी के “चीनी स्वप्न" (चाइनीज़ ड्रीम) के विश्व राजनीति पर पड़ने वाले परिणामों पर चर्चा कीजिए । 15 marks
(c) “कुछ लोग यह महसूस करते हैं कि बहुराष्ट्रीय निगम (एम.एन.सी.) आर्थिक संवृद्धि के अत्यावश्यक नवीन मार्ग हैं, जबकि अन्य महसूस करते हैं कि वे अल्प-विकास को स्थायी बनाए रखते हैं ।” चर्चा कीजिए। 15 marks
Q3. (a) युद्ध क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्ताव 1325 की प्रासंगिकता पर चर्चा कीजिए। 20 marks
(b) क्या आप सहमत होंगे कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणीय राजनीति पर चल रहे वाद-विवाद का ऐतिहासिक जिम्मेदारी और विकासीय माडल पर एक नए उत्तर-दक्षिण वैचारिक विभाजन के द्वारा बाधित होना जारी हैं ? अपने उत्तर को उपयुक्त उदाहरणों के साथ सुस्पष्ट कीजिए। 15 marks
(c) “अपने प्रारम्भ से ही दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) अपने वादों को पूरा करने में असफल रहा है ।” संगठन को पुनः शक्ति प्रदान करने के लिए क्या-क्या पहले की जानी चाहिएँ ? 15 marks
Q4. (a) मानव अधिकारों पर चल रहे वाद-विवादों के संदर्भ में एशियाई मूल्यों की धारणा का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए । 20 marks
(b) कोरियाई प्रायद्वीप के वि-नाभिकीयकरण की संभावनाओं पर ट्रम्प किम सिंगापुर शिखर सम्मेलन के निहितार्थों पर चर्चा कीजिए । 15 marks
(c) अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के अध्ययन के प्रकार्यात्मक उपागम का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए । 15 marks
UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री
UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit
खण्ड 'B'
Q5. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए : 10x5=50 marks
a. क्या आप इस विचार से सहमत हैं कि भारत की विदेश नीति उत्तरोत्तर नव-उदारवादी दृष्टिकोण के द्वारा निर्धारित की जा रही है ? सविस्तार स्पष्ट कीजिए । 10 marks
(b) अकसर कहा जाता है कि भारत के पास एक समृद्ध सामरिक संस्कृति (स्ट्रेटेजिक कल्चर) है ।” चर्चा कीजिए । 10 marks
(c) हाल के रोहिंग्या शरणार्थी मुद्दे पर भारत के अभिमत का मूल्यांकन कीजिए । 10 marks
(d) पूर्ववर्ती शासनों की विदेश नीति की तुलना में भारत की वर्तमान विदेश नीति महत्त्वपूर्ण गुणात्मक परिवर्तनों को चिह्नित करती है।” चर्चा कीजिए । 10 marks
(e) उत्तर-पूर्व भारत के मूलवासियों के सरोकारों के प्रकाश में, भारत की पूर्व की ओर देखो नीति के महत्त्व का विश्लेषण कीजिए। 10 marks
Q6. (a) विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) में भारत की बहुदलीय कूटनीति (कोएलिशनल कि डिप्लोमेसी) ने व्यापक सराहना अर्जित की है। भारत की बहुदलीय कूटनीति की सफलता के क्या कारण हैं ? 20 marks
(b) भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग (आई टेक) के अधीन भारत के क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के द्वारा भारत ने अफ्रीका में अपने लिए बहुत सद्भावना अर्जित कर ली हैं । चर्चा कीजिए । 15 marks
(c) विकासशील देशों के लिए भारत की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली” (आर.आई.एस.) दक्षिण-दक्षिण सहयोग के क्षेत्र में एक प्रमुख पहल है । चर्चा कीजिए। 15 marks
Q7. (a) विदेशों में भारत की नरम शक्ति (सॉफ्ट पावर) की प्रोन्नति करने में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (आई.सी.सी.आर.) की भूमिका पर चर्चा कीजिए । 20 marks
(b) भारत-अमरीका संबंधों की प्रोन्नति करने में भारतीय प्रवासियों की भूमिका पर चर्चा कीजिए । 15 marks
(c) भारत द्वारा सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यता प्राप्त करने के रास्ते में, विभिन्न बाधाओं पर चर्चा कीजिए । 15 marks
Q8. (a) क्या आपके विचार में अफगानिस्तान में भारत की क्षमता निर्माण भूमिका ने वहाँ पाकिस्तान के सामरिक क्षेत्र को संकुचित कर दिया है ? चर्चा कीजिए । 20 marks
(b) व्यापार एवं पर्यावरण के क्षेत्रों में भारत एवं चीन के मध्य विकसित होती हुई अभिसारिता (कन्वर्जेस) का समालोचनात्मक आकलन कीजिए। 15 marks
(c) क्या आप सहमत हैं कि चीन की बढ़ती हुई आग्रहिता बहुस्तरीय भारत-जापान संबंधों की तरफ ले जा रही है ? टिप्पणी कीजिए। 15 marks
UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री
UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit