UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 16 December 2018

UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 16 December 2018
1. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर मामले में आरोपित अमेरिकी नागरिक क्रिश्चियन मिशेल
को पटियाला हाउस स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया |
(b) मिशेल को १४ दिसंबर को दुबई से लाया गया था
(c) आरोप पत्र में क्रिश्चियन मिशेल के अलावा वायु सेना के प्रमुख एस पी त्यागी
सहित कई अन्य आरोपी नामजद है |
(a) केवल 1
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 3
(d) केवल 3
2. निम्न में कौन सा विकल्प सही है ?
(a) केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीती का मसौदा तैयार करने के लिए साल २०१६ में के
कस्तूरीरंगन कमेटी का गठन किया था
(b) पहला नई शिक्षा नीती १९६८ में तत्कालीन प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी लाइ थी
(c) इसके बाद १९८९ में दूसरी नई शिक्षा नीती राजीव गाँधी लाये थे |
(a) केवल 2
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 3
(d) केवल 1
3. निम्न में से कौन सा सही है ?
(a) 2014 के डाटा के अनुसार देश में 100 करोड़ से ज्यादा वोटर है
(b) चुनाव आयोग ने रिप्रजेंटेशन ऑफ़ द पीपुल्स एक्ट 1951 में संशोधन का प्रस्ताव किया
है
(c) चुनाव आयोग एक संवैधानिक निकाय है
(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) केवल 1 एवं 3
(d) केवल 2 एवं 3
