UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 15 January 2019
UPSC परीक्षा : दैनिक करंट अफेयर्स, Hindi Current Affairs - 15 January 2019
कुंभ का शाही आगाज आज
- तीर्थराज प्रयाग में मंगलवार सुबह अखाड़ों के शाही स्नान के साथ अर्धकुंभ का आगाज होगा।
- मकर संक्रांति से शुरू हो रहा यह मेला महाशिवरात्रि तक चलेगा। दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में इन 49 दिनों के दौरान करीब 12 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।
- उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि कुंभ के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गये हैं।
- प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि आधुनिक पुलिस तकनीकों का इस्तेमाल होगा, ताकि कोई घटना ना होने पाये।
- आधुनिक एकीकृत कमांड एवं कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जो 1200 सीसीटीवी के जरिए कुंभ मेले पर 24 घंटे नजर रखेगा।
- उन्होंने बताया कि आतंकवादियों, अपराधियों और संदिग्ध तत्वों की निगरानी के लिए ‘त्रिनेत्र ऐप’ का इस्तेमाल किया जाएगा।
- सोशल साइट्स पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 स्तर की सुरक्षा होगी।
- पहली कुंभ मेला क्षेत्र, दूसरी प्रयागराज नगर और तीसरी आसपास के जिले में होगी।
- पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है।
- यहां 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, 6 हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केंद्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी हैं।
- डीजीपी ने बताया कि किसी आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए आतंकवाद रोधी स्क्वाड के कमांडो, बम निरोधक दस्ता ओर खुफिया एजेंसियों को मुस्तैद किया गया है।
वित्त सचिव को एक माह का सेवा विस्तार
- आम बजट पेश करने की तैयारी में लगी केंद्र सरकार ने वित्त सचिव अजय नारायण झा को एक माह का सेवा विस्तार दिया है।
- झा को 15वें वित्त आयोग का सदस्य भी नियुक्त किया गया है।
- झा को सेवानिवृत्ति से 2 महीने पहले दिसंबर में हसमुख अधिया के स्थान पर वित्त सचिव नियुक्त किया गया था।
सज्जन की याचिका पर सीबीआई को नोटिस
- सुप्रीमकोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार की 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में सजा के खिलाफ याचिका पर सीबीआई को सोमवार को नोटिस जारी किया।
- कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर भी सीबीआई से 4 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
राफेल सुप्रीमकोर्ट से फैसले की समीक्षा की मांग
- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सुप्रीमकोर्ट से राफेल सौदे पर अपने फैसले की समीक्षा करने की मांग करते हुए सोमवार को उसका दरवाजा खटखटाया।
- चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ ने इस सौदे को चुनौती देने वाली चार याचिकाएं 14 दिसंबर को खारिज कर दी थीं और कहा था कि राफेल सौदे से जुड़ी निर्णय प्रक्रिया प संदेह करने लायक कुछ नहीं है और ऐसे में उसे (सौदे को) खारिज करने की जरूरत भी नहीं है।
- सिंह ने वकीलों- धीरज कुमार सिंह और मृणाल कुमार के माध्यम से समीक्षा याचिका दायर की है।
सीबीआई अंतरिम निदेशक की नियुक्ति को चुनौती
- सीबीआई में एम नागेश्वर राव की अंतरिम निदेशक के रूप में नियुक्ति को चुनौती देते हुए सोमवार को हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी।
- गैर सरकारी संगठन ‘काॅमन काज’ ने राव की नियुक्ति निरस्त करने का अनुरोध किया गया है।
- अधिवक्ता प्रशांत भूषण के माध्यम से दायर इस याचिका में दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान कानून, 1946 की धारा 4ए के तहत लोकपाल और लोकायुक्त कानून, 2013 में किये गये संशोधन में प्रतिपादित प्रक्रिया के अनुसार केन्द्र को जांच ब्यूरो का नियमित निदेशक नियुक्त करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।