UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 07 February 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 07 February 2019
1. शेयर स्वैप के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) शेयर स्वैप में नकदी में भुगतान की आवश्यकता नहीं होती है। अगर शेयर
स्वैप डील यानी शेयरों की अदला-बदली के ज़रिये एक कंपनी दूसरी कंपनी को खरीदना चाहती
है तो पहली कंपनी दूसरी कंपनी के शेयरधारकों को अपने कुछ शेयर देती है और ये शेयर
दूसरी कंपनी के प्रत्येक शेयर के बदले में दिये जाते हैं।
(b) जब कोई कंपनी लक्षित कंपनी के शेयरधारकों को अपने शेयर जारी करके अधिग्रहण के
लिये उनका भुगतान करती है, तो इसे शेयर स्वैप के रूप में जाना जाता है।
(c) लक्षित कंपनी में मौजूदा होल्डिंग्स के बदले शेयरों की संख्या जिसे स्वैप
अनुपात कहा जाता है, को राजस्व और मुनाफे के साथ-साथ बाज़ार मूल्य जैसे मापकों देखने
के बाद लक्षित कंपनी का मूल्यांकन किया जाता है।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. बायो-प्लास्टिक और पर्यावरण के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) बायोप्लास्टिक मक्का, गेहूँ या गन्ने के पौधों या पेट्रोलियम की बजाय
अन्य जैविक सामग्रियों से बने प्लास्टिक को संदर्भित करता है। बायो-प्लास्टिक
बायोडिग्रेडेबल और कंपोस्टेबल प्लास्टिक सामग्री है।
(b) इसे मकई और गन्ना के पौधों से सुगर निकालकर तथा उसे पॉलिलैक्टिक एसिड (PLA) में
परिवर्तित करके प्राप्त किया जा सकता है। इसे सूक्ष्मजीवों के
पॉलीहाइड्रोक्सीएल्केनोएट्स (PHA) से भी बनाया जा सकता है।
(c) PLA प्लास्टिक का आमतौर पर खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग में उपयोग किया जाता है,
जबकि PHA का अक्सर चिकित्सा उपकरणों जैसे-टाँके और कार्डियोवैस्कुलर पैच (ह्रदय
संबंधी सर्जरी) में प्रयोग किया जाता है।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. यमुना नदी में प्रदूषण के कारणों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) नदी के इस क्षेत्र में प्रदूषण का प्रमुख कारण नदी में गैर-शोधित
औद्योगिक और घरेलू अपशिष्टों का निपटान है।
(b) समिति की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में दूषित जल उपचार संयंत्रों (CETP) के
उपयोग की क्षमता भी कम है। दिल्ली में 28 औद्योगिक क्लस्टर हैं और इनमें से 17
क्लस्टर 13 CETP से जुड़े हुए हैं। शेष 11 क्लस्टर किसी भी CETP से नहीं जुड़े हैं।
(c) प्रदूषण का एक और कारण नदी में औद्योगिक और घरेलू अपशिष्टों का प्रत्यक्ष एवं
अनियमित निपटान है क्योंकि घरेलू तथा औद्योगिक अपशिष्टों के आपस में मिल जाने के
बाद उनका शोधन संभव नहीं हो पाता है
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
उत्तर:
1(c), 2(c), 3(c)