(JOBS) Recruitment of Head Masters in Rajasthan Public Service Commission: 2011

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर

विज्ञापन संख्याः 1/विज्ञापन/भर्ती/2011-12

निम्नलिखित पद की भर्ती हेतु निर्धारित आनलाइन आवेदन-पत्र (On-line Application Form) पर आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जाते

प्रधानाध्यापक (Head Master):

रिक्त पदों की संख्या:

  • 2093 Posts

शैक्षणिक योग्यताएं:-

(1) (क) स्नातक उपाधि साथ शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा
(ख) हाई स्कूल/जूनियर हायर सैकण्डरी/हायर सैकण्डरी कक्षाओं के अध्यापन का पाँच वर्ष का अनुभव या मिडिल स्कूल मं चार वर्ष तक प्रशासकीय कार्य करने का अनुभव और हाइ स्कूल/जूनियर हायर सैकण्डरी/हायर सैकण्डरी की कक्षाओं के अध्यापन का तीन वर्ष का अनुभव या राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम, 1971 के शिड्यूल के सैक्शन सी, डी, ई, और एफ में वर्णित वरिष्ठ अध्यापक (सीनियर टीचर) या उससे उच्च पदों पर कार्य करने का पाँच वर्ष का अनुभव।
(2) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

आयु:-

  • दिनांक 01.07.2011 को 24 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेनी चाहिए और 35 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं करनी चाहिए

वेतनमान:-

  • रनिंग पे-बेण्ड संख्या-2 (9300-34800) , ग्रेड-पे रुपये 4800/-

आवेदन प्रक्रिया:

आवेदन On line Application Form में लिये जाएंगे, जिन्हें राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से भरा जा सकता है। इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा रुपये 40/- (रुपये 35/- आवेदन-पत्र भरने हेतु रुपये 5/- परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु) की राशि सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देनी होगी। आवेदक यदि स्वयं अपने स्तर पर आनलाईन आवेदन-पत्र भरना चाहता है, तो वह ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर केवल परीक्षा शुल्क जमा कराकर आयोग की वेबसाइट http://www.rpsc.gov.in से स्वयं आवेदन भर सकता है। इस स्थिति में उसे वहां परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु मात्र रुपये 5/- ही सेवा शुल्क देना होगा। आन-लाइन आवेदन-पत्रों को भरने के लिये अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेब-साइट पर उपलब्ध है। कियोस्क द्वारा आवेदन भरवाने पर आवेदक को रुपये 35/- की रसीद पृथक से कटवानी होगी। हाथ से भरे गए आवेदन-पत्र किसी भी रूप में आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

  • On line Application Form: आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम दिनांक तक प्राप्त होने पर स्वीकार किया जाएगा। आवेदक आवेदन-पत्र प्रेषित करने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वह विज्ञापन के नियमानुसार पात्रता की समस्त शर्तं पूरी करता है एवं पद के सम्बन्ध में चाही गई आवष्यक समस्त सूचनाएं संबंधित कालम में सही-सही एवं पूर्ण भरी गई हैं। समस्त प्रविष्टियाँ पूर्ण एवं सही नहीं होने की स्थिति में आयोग द्वारा आवेदन-पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा अथवा On line Application Form में भरी गई सूचना को ही सही मानते हुए परीक्षा में अस्थाई प्रवेश दिया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की होगी।
  • आवेदकों को हिदायत दी जाती है कि On line Application Form भरने से पूर्व आयोग के विज्ञापन एवं व्द सपदम ।चचसपबंजपवद थ्वतउ भरने के निर्देषों के साथ-साथ संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन कर लें।
  • आयोग कार्यालय द्वारा On line Application Form में भरी गई सूचनाओं के आधार पर ही आवेदक की पात्रता (आयु, योग्यता, श्रेणी आदि) की जांच की जाएगी। यदि आवेदक द्वारा भरी गई सूचना के आधार पर वह अपात्र पाया जाता है तो उसका On line Application Form अस्वीकृत कर दिया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी। On line Application Form में की गई प्रविष्टियों में अन्तिम दिनांक के बाद में किसी भी प्रकार के परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी और ना ही इस सम्बन्ध में कोई प्रार्थना-पत्र स्वीकार किया जाएगा।
  • विज्ञापित पदों के विरूद्ध अधिक संख्या में प्रार्थना-पत्र प्राप्त होने पर उन पदों की संवीक्षा परीक्षा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी। संवीक्षा परीक्षा के उपरांत सफल आवेदकों को आयोग द्वारा विस्तृत आवेदन-पत्र भेजकर भरवाया जाएगा। आवेदकों से विस्तृत आवेदन-पत्र मय आवष्यक दस्तावेज के प्राप्त होने पर उनकी नियमानुसार परिनिरीक्षा किए जाने के पष्चात पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
  • Apply Online Application

अन्तिम दिनांक:-

  • 25 मई, 2011 को रात्रि 12-00 बजे तक (इसके उपरांत लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।) आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आन-लाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना समय सीमा के भीतर आन-लाइन आवेदन करें।

Website: www.rpsc.gov.in

Click Here For Full Details

Courtesy: rpsc.gov.in