(Jobs) Recruitment of Assistant Engineers in Bihar Public Service Commission : June, 2011
बिहार लोक सेवा आयोग
15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना।
नियुक्ति:
- पथ निर्माण विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार के अन्तर्गत सहायक अभियंता (यांत्रिक), पुनरीक्षित वेतनमान वित्त विभाग, बिहार के संकल्प सं॰-630 दिनांक 21.01.2010 के आलोक में पी॰बी॰-2 रू॰ 9300-34800/- $ ग्रेड पे रू॰ 5400/- के कुल 36 पदों पर सीधी नियुक्ति
- पथ निर्माण विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार के अन्तर्गत सहायक अभियन्ता (असैनिक), पुनरीक्षित वेतनमान वित्त विभाग, बिहार के संकल्प सं॰-630 दिनांक 21.01.2010 के आलोक में पी॰बी॰-2 रू॰ 9300-34800/- $ ग्रेड पे रू॰ 5400/- के कुल 266 पदों पर सीधी नियुक्ति
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के अन्तर्गत सहायक अभियन्ता (असैनिक), पुनरीक्षित वेतनमान वेतनमान वित्त विभाग, बिहार के संकल्प सं॰-630 दिनांक 21.01.2010 के आलोक में पी॰बी॰-2 रू ॰ 9300- 4800/- $ ग्रेड पे रू॰ 4200/- के कुल 03 पदों पर सीधी नियुक्ति
- ऊर्जा विभाग, बिहार के अन्तर्गत सहायक अभियन्ता (विद्युत) पुनरीक्षित वेतनमान वेतनमान वित्त विभाग, बिहार के संकल्प सं॰-630 दिनांक 21.01.2010 के आलोक में पी॰बी॰-2 रू॰ 9300-34800/- $ ग्रेड पे रू॰ 5400/- के कुल 11 पदों पर सीधी नियुक्ति
परीक्षा-प्रक्रिया:
(क) यांत्रिक, असैनिक और विद्युत अभियंत्रण के पंचम एवं षष्टम पत्रों में प्रत्येक में विषयनिष्ठ एवं वस्तुनिष्ठ, अलग-अलग, प्रष्न पत्र होंगे और प्रत्येक का कुल अंक 100 होगा।
(ख) यांत्रिक, असैनिक और विद्युत अभियंत्रण के अघीन वस्तुनिष्ठ पत्रों की जांच के लिए किसी परीक्षार्थी से सविस्तार उत्तर लिखने की अपेक्षा नहीं की जाती है। प्रत्येक प्रष्न के लिए अनेक सुझाये गये वैकल्पिक उत्तर दिये जायेंगेय और परीक्षार्थी से अपेक्षा की जायेगी कि एक सही उत्तर चुन लें।
(ग) वस्तुनिष्ठ प्रष्न पुस्तिका में प्रति प्रश्न 4 उत्तर विकल्प (a), (b), (c), (d) के रूप में अंकित रहेंगे। उम्मीदवारों को ओ॰एम॰आर॰ उत्तर पत्रक में सही एक उत्तर विकल्प के कोष्ठक को नीले या काले बाल प्वायन्ट पेन से भर देना (षेड करना) होगा। यदि कोई परीक्षार्थी किसी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर चुन ले (भर दें) तो उसके उत्तर पर विचार नहीं किया जायेगा।
आवेदन पत्र भरने हेतु आवष्यक निर्देष/आवेदन प्रपत्र प्रविष्टिः
आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ए-4 आकार (210´297 मिमी॰) के मोटे कागज पर आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन प्रपत्र चार पृष्ठों में ही कागज के दोनों पार होना चाहिए। निर्धारित प्रपत्र से अलग मुद्रित, टंकित, हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
आवेदन पत्र की सभी प्रविष्टियाँ नीले/काले बाॅल प्वाइंट पेन से स्वहस्तलिपि में साफ-साफ अंकित करें। चूंकि आवेदन कम्प्यूटरीकृत प्रणाली द्वारा प्रोसेस किया जाना है, अतः यह अनिवार्य है कि आवेदन निर्धारित प्रपत्र में ही होय उचित एवं पूर्ण रूप से भरा हो और उसमें कोई संषोधन/परिवर्तन/ओवरराइटिंग नहीं हो। आवेदन भरने हेतु अंग्रेजी के अंतर्राष्ट्रीय अंकों का ही प्रयोग करें।
अंतिम तिथिः
भरा हुआ आवेदन पत्र केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेंजे कि गुरूवार, दिनांक 23.06.2011 की संध्या 5.00 बजे तक परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001 को अवष्य प्राप्त हो जाए।
यदि डाक सेवा में विलम्ब के कारण किसी अभ्यर्थी का आवेदन आयोग में निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद प्राप्त होगा, तो वैसे आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा और इसके लिए आयोग कतई जिम्मेवार नहीं होगा।
Website : http://www.bpsc.bih.nic.in
Full details
Application Proforma
Courtesy: bpsc.bih.nic.in