(Sample Material) सी-सैट (CSAT) (पेपर -2) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम: निर्णयन क्षमता एवं समस्या समाधान तथा पारस्परिक कौशल - "परिस्थिति विशेष में पूर्वधारणाएँ"
सी-सैट (CSAT) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का (Sample Material)
विषय: निर्णयन क्षमता एवं समस्या समाधान तथा पारस्परिक कौशल
अध्याय: परिस्थिति विशेष में पूर्वधारणाएँ
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है, जिसका 1 एवं 2 पूर्वधारणाओं के द्वारा अनुसरण किया जाता है । आपको कथन एवं दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करके यह निर्धारित करना है कि कथन में कौन-सी पूर्वधारणा अन्तर्निहित है । उत्तर दें
- यदि केवल पूर्वधारणा 1 अन्तर्निहित है
- यदि केवल पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है
- यदि न तो पूर्वधारणा 1 और न पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है
- यदि पूर्वधारणा 1 एवं पूर्वधारणा 2 दोनों अन्तर्निहित है
प्रश्न 1. कथन एक विज्ञापन ‘यदि आपने दसवीं कक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो बारहवीं कक्षा के लिए हमारी कोचिंग क्लास में आपके प्रवेश की गारन्टी है।
पूर्वधारणाएँ:
- प्रायः तेज छात्र प्रवेश लेने के लिए कोचिंग कक्षाओं का चयन नहीं करते।
- ऐसे सभी छात्रों के लिए कोचिंग क्लास में पर्याप्त सुविधा की क्षमता है।
(1) यदि केवल पूर्वधारणा 1 अन्तर्निहित है
(2) यदि केवल पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है
(3) यदि न तो पूर्वधारणा 1 और न पूर्वधारणा 2 अन्तर्निहित है
(4) यदि पूर्वधारणा 1 एवं पूर्वधारणा 2 दोनों अन्तर्निहित है