(Sample Material) सी-सैट (CSAT) (पेपर -2) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम: निर्णयन क्षमता एवं समस्या समाधान तथा पारस्परिक कौशल - "समस्या-समाधान में वेन-आरेख का उपयोग"
सी-सैट (CSAT) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का (Sample Material)
विषय: निर्णयन क्षमता एवं समस्या समाधान तथा पारस्परिक कौशल
अध्याय: समस्या-समाधान में वेन-आरेख का उपयोग
निम्नलिखित प्रश्न में दों कथन दिए गए है और इन कथनों के आगे दो निष्कर्ष । तथा ।। दिए है। आपको इन दोनों कथनों को सही मानना है। भले ही वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षो को पढ़े और फिर तय करें कि दोनों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य ज्ञात तथ्यों को नजर अंदाज करते हुए प्रस्तुत दोनों कथनों को तार्किक रूप से अनुसरण करता है उत्तर दे-
कथन -
(i). सभी लडकियां शिक्षित हैं।
(ii). कोई भी शिक्षित बेरोजगार नहीं है।
निष्कर्ष
(i) सभी लडकियां बेरोजगार हैं।
(ii) कोई भी बेरोजगार शिक्षित नहीं हैं।
क. केवल (i) निष्कर्ष उचित है।
ख. केवल (ii) निष्कर्ष उचित है।
ग. न तो (i) और न ही (ii) उचित है
घ. (i) और (ii) दोनों उचित हैं