(Sample Material) सी-सैट (CSAT) (पेपर -2) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम: निर्णयन क्षमता एवं समस्या समाधान तथा पारस्परिक कौशल - "व्यवस्था समस्या"
सी-सैट (CSAT) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का (Sample Material)
विषय: निर्णयन क्षमता एवं समस्या समाधान तथा पारस्परिक कौशल
अध्याय: व्यवस्था समस्या
आकाश, बिन्दू तथा चिर तीन लड़के हैं जबकि रश्मि, श्रुति तथा तान्या तीन लड़कियाँ हैं। वे इस तरह से बैठे हैं कि लड़कों का मुख लड़कियों की ओर है। आकाश तथा रश्मि एक-दूसरे के चतुर्भुजक विपरीत दिशा में है। चिर किसी भी छोर पर अन्त में नहीं बैठा है। तान्या, रश्मि के बाई ओर तथा चिर के विपरीत बैठी है।
1 बिट्टू के विपरीत कौन बैठा है?
क. आकाशख. श्रुति
ग. रश्मि
घ. तान्या