(Sample Material) सी-सैट (CSAT) (पेपर -2) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम: तार्किक क्षमता (Logical Ability) - "पदों का व्यवस्थीकरण"
सी-सैट (CSAT) ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का (Sample Material)
विषय: तार्किक क्षमता (Logical Ability)
अध्याय: पदों का व्यवस्थीकरण
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढिये और उसके बाद दिये गये प्रश्नों का उत्तर दिजिये ।
A,B,C,D,E,F,G और H आठ व्यक्ति हैं जो केंद्र की ओर मुँह करके वृत के गिर्द बैठे हुए हैं। D,A के दायें को दूसरा और G के बायें को तीसरा है । B, E के दायें को तीसरा है जो A के एकदम दायें को है । C, H के बायें को चैथा है जो D का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है ।
1. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा के बीच में F बैठा है ।
(1) CA
(2) CB
(3) CG
(4) GH