NEW! The Gist (AUG-24) | E-BOOKS
UPSC TOPPER Vishwa Mohan दूसरे सबसे कम उम्र आईएएस
UPSC TOPPER Vishwa Mohan दूसरे सबसे कम उम्र आईएएस
सबसे कम उम्र में आईएएस अधिकारी बनने वाले उपायुक्त रितेश चौहान की प्रेरणा से ही विश्व मोहन ने कामयाबी की यह इबारत लिखी है। वह प्रदेश के दूसरे सबसे कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा पास कर प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे। ‘अमर उजाला’ से विशेष बातचीत में विश्व मोहन ने बताया कि उन्हें आईएएस अधिकारी बनने के लिए उपायुक्त रितेश चौहान ने प्रेरित किया था।
रितेश जब बिलासपुर में उपायुक्त के पद पर थे, उस दौरान विश्व मोहन ने 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में टॉप किया था। सभी अखबारों के पहले पेज पर ‘आईएएस अधिकारी बनना लक्ष्य’ शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इस पर तत्कालीन उपायुक्त रितेश चौहान ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाया। उन्होंने 12वीं में टॉप करने पर बधाई दी।
Courtesy: Amar Ujala