(Notification) UKPSC: Forest Ranger Exam - 2012

Uttarakhand Public Service Commission

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, गुरूकुल कांगंडी़ , हरिद्वार

(विज्ञापन संख्या: ए-2/ईर्-1/2011-12)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा ‘‘वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा-2012‘‘ हेतु ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। ‘ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र‘ इस विज्ञापन के क्रमांक-10 में उल्लिखित शुल्क जमा कर क्रमांक-13 में उल्लिखित डाकघरों/उप डाकघरों से प्राप्त किये जा सकते हैं। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा-2012 के माध्यम से उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करने हेतु इस विज्ञापन के ‘‘परिशिष्ट-1‘‘ में उलिखित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर एक प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केन्द्रों/परीक्षा तिथि की सूचना उन्हें प्रवेश पत्र के माध्यम से अलग से दी जायेगी।

वन क्षेत्राधिकारी

पदों की संख्या : 60

वेतनमान : 9300-34800 ग्रेड पे-4800

शारीरिक स्वस्थता/योग्यता:-

Height (Man) = 163 cm

Height (Woman) = 150 cm

अनिवार्य शैक्षिक : सेवा में सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी द्वारा भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से निम्न में से कम से कम एक विषय के साथ स्नातक अथवा समकक्ष स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की गई होनी चाहियेः-

  1. कृषि
  2. वनस्पति विज्ञान
  3. रसायन शास्त्र
  4. कम्प्यूटर एप्लीकेशन/कम्प्यूटर साइन्स
  5. इंजीनियरिंग (अभियांत्रिकी) (कृषि/रसायन/सिविल/कम्प्यूटर/ इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रानिक्स/मैकेनिकल)
  6. पर्यावरणीय विज्ञान
  7. वानिकी
  8. भू-विज्ञान
  9. उद्यान विज्ञान
  10. गणित
  11. भौतिकी
  12. सांख्यिकी
  13. पशु चिकित्सा विज्ञान
  14. प्राणी विज्ञान।

आयु सीमा : अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2012 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 35 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए, अर्थात, उनका जन्म 01 जुलाई 1991 के बाद का तथा 02 जुलाई 1977 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।

शुल्क:-

प्रारम्भिक परीक्षा हेतु: प्रत्येक अभ्यर्थी से ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र की कीमत सहित शुल्क लिया जाएगा, जिसका विवरण ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र के लिफाफे पर मुद्रित है। अनारक्षित (सामान्य)/उत्तराखण्ड के अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी, उत्तराखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थी व अन्य राज्य के सभी अभ्यर्थियों हेतु निर्धारित शुल्क Rs.220/- (परीक्षा शुल्क Rs. 150 + डाक विभाग शुल्क Rs.40 + प्रवेश-पत्र हेतु डाक टिकट Rs. 30/-) तथा उत्तराखण्ड के अनुसूचित जाति/उत्तराखण्ड अनुसूचित जन जाति/उत्तराखण्ड शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शुल्क Rs.130/-(परीक्षा शुल्क Rs.60 + डाक विभाग शुल्क Rs.40 + प्रवेश-पत्र हेतु डाक टिकट Rs. 30/-) है। उत्तराखण्ड के पूर्व सैनिक/विशिष्ट खिलाड़ी/महिला/उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी तथा उनके पात्र आश्रित जिस वर्ग या श्रेणी, यथा-अनारक्षित या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी, के होंगे उन्हें उसी वर्ग/श्रेणी हेतु निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

मुख्य परीक्षा हेत : प्रारम्भिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क देना होगा। ऐसे सामान्य अभ्यर्थियों के लिए शुल्क Rs.250/- है; परन्तु उत्तराखण्ड के अनुसूचित जाति एवं उत्तराखण्ड के अनुसूचित जनजाति/समाज के विकलांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क Rs.100/-है। उत्तराखण्ड के अन्य पिछड़ा वर्ग तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों के लिए शुल्क Rs.150/- है। सेना के अवमुक्त अधिकारी/सैन्य वियोजित कर्मचारी/पूर्व सैनिक, कुशल खिलाड़ी, महिला एवं उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी व उनके आश्रित अभ्यर्थी विभिन्न श्रेणियों यथा- सामान्य श्रेणी, उत्तराखण्ड के अन्य पिछड़े वर्ग, उत्तराखण्ड के अनुसूचित जाति, उत्तराखण्ड के अनुसूचित जनजाति में से जिस श्रेणी से सम्बन्धित होंगे, उन्हें उसी वर्ग/श्रेणी हेतु निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क सचिव, उत्तराखण्ड लोकेक सेवेवा आयोगेग, गुरूकुल कांगंडी़ , हरिद्वार को ‘‘हरिद्वार‘‘ में देयेय किसी शैड्यूल बैंक से निर्गत काउन्टपेयी बैंक ड्राफ्ट/डाकघर द्वारा निर्गत पोस्टल आर्डर (मूलरूप में) के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा आयोग कार्यालय में जमा किया जायेगा।

आवेदन कैसे करें:-

प्रारम्भिक परीक्षा हेतु ओ.एम.आर. आवेदन पत्र निर्देशों सहित दिनांक 03 April, 2012 तक निम्नलिखित डाकघरों से क्रमांक-10 (1) में निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त किये जा सकते हंै। अभ्यर्थी ओ0एम0आर0 आवेदन पत्र के साथ संलग्न ’’ओ.एम.आर. आवेदन पत्र भरने हेतेतु निर्देश’’ डाकघर से अवश्य प्राप्त कर लें।

Website: http://ukpsc.gov.in

Click Here For Official Notification

Courtesy : ukpsc.gov.in