(FREE) UPSC Current Affairs 2025 PDF
NEW! The Gist (MAY-2025) | E-BOOKS
(Notification) BPSC: Common Combined (Main) Competitive Examination: 2011
बिहार लोक सेवा आयोग
53वीं से 55वीं सम्मिलित संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा, 2011
53वीं से 55वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा हेतु पूर्व
प्रकाषित विज्ञापन के आलोक में दिनांक 17.04.2011 को सम्पन्न (प्रारंभिक) परीक्षा
में सफल घोषित उम्मीदवारों, जिनकी कुल संख्या 15137 है, और जिनमें सामान्य कोटि
(01) के 7767, अनुसूचित जाति (02) के 2272, अनुसूचित जनजाति (03) क 134, अत्यन्त
पिछड़ा वर्ग (04) के 2561, पिछड़ा वर्ग (05) के 1686, पिछड़े वर्ग की महिला (06) कोटि
के 450 उम्मीदवार एवम् 403
विकलांग उम्मीदवार हैं, से मुख य परीक्षा हेतु आवेदन
आमंत्रित किए जाते हैं।
मुख्य (लिखित) परीक्षा के आयोजन की अवधि के सम्बन्ध में अलग से सूचना दी जायेगी।
लिखित परीक्षा चार विषयों की होगी, जिसमें दो अनिवार्य विषय क्रमषः
- सामान्य हिन्दी - 100 अंक -
- सामान्य अध्ययन (दो पत्र), प्रत्येक पत्र 200 अंकों के, हांगे ।
इसके अतिरिक्त निम्नांकित वैकल्पिक विषयों में से कि न्ही दा विषयांे को ऐच्छिक
विषय के रूप में रखना अनिवार्य है। बिहार लेखा सेवा के लिए
उम्मीदवारों को वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि, अर्थशास्त्र, गणित अथवा सांख्यिकी
में से एक विषय लेना अनिवार्य होगा। प्रत्येक वैकल्पिक
विषय के दो पत्र होंगे, जिसके लिए प्रति पत्र 200 अंक निर्धारित हं।
Qualification
बिहार लेखा सेवा के अधीन मूल पद पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या उससे सम्बद्ध संस्था से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य होगा तथा मुख्य परीक्षा में ऐच्छिक विषय के रूप में उक्त विषयों में से एक विषय लेना अनिवार्य होगा।
Fees
केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के लिए Rs.75/-
(पचहत्तर) रूपये $ बैंक चार्ज 50/- (पचास) रूपये; कुल 125/- (एक सौ
पचीस) रूपये तथा अन्य के लिए 300/- (तीन सौ) रूपये + बैंक चार्ज 50/- (पचास) रूपये;
कुल 350/- (तीन सौ पचास) रूपये चालान के माध्यम से स्टेट
बैंक आॅफ इंडिया की किसी भी शाखा में जमा करें।
How To Apply
लिफाफा के ऊपर 53वीं से 55वीं सम्मिलित संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा, 2011 अनिवार्य रूप से अंकित करें। उसपर अपना अनुक्रमांक, नाम एवम् पूरा पता अंकित करें।
भरा हुआ आवेदन पत्र केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेंजे कि शुक्रवार, दिनांक 19.08.2011 की संध्या 5.00 बजे तक परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना - 800001 को अवष्य प्राप्त हो जाए।
Website: http://www.bpsc.bih.nic.in
Click Here For More Details
-
Last Date: 19.08.2011
Courtesy : bpsc.bih.nic.in