(JOBS) Rajasthan PSC: Recruitment Advertisement for Teachers Grade II: 2011
Rajasthan Public Service Commission
राजस्थान लोक सेवा आयोगए अजमेर
वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-II माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा, 2011
(विज्ञापन संख्या: 2/परीक्षा ‘ग‘/वरिष्ठ अध्यापक (ग्रेड-II)/माध्यमिक शिक्षा/2011-2012/ दिनांक: 01-06-11)
राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक (गे्रड प्प्द्ध, माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा, 2011 के लिये निर्धारित आॅन लाइन आवेदन पत्र (व्द स्पदम ।चचसपबंजपवद वितउ) आमंत्रित किए जाते है।
How To Apply
आवेदन Online Line Application Form में लिये जाएंगे, जिन्हें राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र ;ब्ण्ैण्ब्ण्द्ध के माध्यम से भरा जा सकता है। इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा रुपये 40/- (रुपये 35/- आवेदन-पत्र भरने हेतु $ रुपये 5/- परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु) की राशि सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देनी होगी। आवेदक यदि स्वयं अपने स्तर पर आॅनलाईन आवेदन-पत्र भरना चाहता है, तो वह ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर केवल परीक्षा शुल्क जमा कराकर आयोग की वेबसाइट http://www.rpsc.gov.in से स्वयं आवेदन भर सकता है। इस स्थिति में उसे वहां परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु मात्र रुपये 5/- ही सेवा शुल्क देना होगा। आॅन-लाइन आवेदन-पत्रों को भरने के लिये अनुदेश व प्रपत्र उक्त वेब-साइट पर उपलब्ध है। कियोस्क द्वारा आवेदन भरवाने पर आवेदक को रुपये 35/- की रसीद पृथक से कटवानी होगी। हाथ से भरे गए आवेदन-पत्र किसी भी रूप में आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Application Fees:
आवेदक अपनी श्रेणी के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र
कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C) के माध्यम से आयोग को भेजंेः-
(क) सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/विषेष पिछड़ा वर्ग के
आवेदक हेतु - रुपये 250/-
(ख) राजस्थान के नाॅन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग एवं विषेष पिछड़ा वर्ग
के आवेदक हेतु- रुपये 150/-
(ग) समस्त निःषक्तजन तथा राजस्थान की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के
आवेदक हेतु- रुपये 50/-