BIHAR State GK Questions (Set-11) for BPSC Exam
BIHAR State GK Questions (Set-11) for BPSC Exam
Q.1 : इख्तयारुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी ने बिहार पर एक सफल आक्रमण कब किया था ?
(a) 1290 ई. में
(b) 1192 ई. में
(c) 1256 ई. में
(d) 1203 ई. में
Q.2 : बिहार के किस स्थान पर भगवान बुद्ध के ज्ञान प्राप्त हुआ था ?
(a) चिरांद
(b) लिच्छावि
(c) राजग्रह
(d) बोधगया
Q.3 : उत्तर नवपाषाण काल से सम्बन्धित सामग्री बिहार के किस स्थान से मिली है ?
(a) वैशाली
(b) चिरांद (सारण)
(c) बक्सर
(d) सोनपुर
Q.4 : बिहार में किसको "बिहार शरीफ" कहते है ?
(a) वैशाली को
(b) पाटलिपुत्र को
(c) उदंतपुरी को
(d) बोधगया को
Q.5 : बिहार में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के विकास के प्रमुख स्तम्भ कहे जाते थे ?
(a) अंग व वैशाली
(b) मगध
(c) मिथिला
(d) उपरोक्त सभी