BIHAR State GK Questions (Set-12) for BPSC Exam
BIHAR State GK Questions (Set-12) for BPSC Exam
Q.1 : चांमरग्रहिणी यक्षिणी की मूर्ति मौर्य लोक कला के श्रेष्ठ प्रतिक है, यह मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई थी ?
(a) पाटलिपुत्र से
(b) बोधगया से
(c) दीदारगंज से
(d) लिच्छवि से
Q.2 : बिहार में किस स्थान से दो यक्ष मूर्तिया प्राप्त हुई थी ?
(a) वैशाली
(b) पाटिलपुत्र
(c) मिथिला
(d) अंग
Q.3 : बिहार में "अजगैवीनाथ मन्दिर" कहॉं स्थित है ?
(a) सोनपुर में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) बोधगया में
(d) सुल्तानगंज में
Q.4 : बिहार में स्थित प्राचीन काल में "नालन्दा विश्वविद्यालय" में भाषा का माध्यम था ?
(a) संस्कृत
(b) पाली
(c) हिन्दी
(d) उर्दू
Q.5 : नालन्दा विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कुलपति कौन थे ?
(a) ज्ञानचन्द्र
(b) प्रभामित्र
(c) नागार्जुन
(d) शीलभद्र