BIHAR State GK Questions (Set-13) for BPSC Exam
BIHAR State GK Questions (Set-13) for BPSC Exam
Q.1 : बिहार में स्थित नालन्दा विश्वविद्यालय में महायान शाखा की शिक्षा विशेष रूप से दी जाती थी ? महायान शाखा का सम्बन्ध किस धर्म से था ?
(a) बौद्ध
(b) जैन
(c) हिन्दु
(d) मुस्लिम
Q.2 : नालन्दा विश्वविद्यालय भारत का सर्वश्रेष्ठ बौद्ध शिक्षा के लिए चर्चित था ? नालन्दा किस राज्य में स्थित था ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Q.3 : नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना किस काल में हुई थी ?
(a) मौर्यकाल में
(b) मध्यकाल में
(c) गुप्तकाल में
(d) मुगल काल में
Q.4 : किस शासक के प्रयासों से नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी ?
(a) कुमार गुप्त प्रथम
(b) अशोक
(c) हर्षवर्द्धन
(d) बिम्बिसार
Q.5 : बिहार की यात्रा करने वाला प्रथम यात्री कौन था ?
(a) ह्नेनसांग
(b) मेगस्थनीज
(c) फाह्यन
(d) इत्सिंग