BIHAR State GK Questions (Set-14) for BPSC Exam
BIHAR State GK Questions (Set-14) for BPSC Exam
Q.1 : निम्न में से कौन-सा यात्री बिहार आने वाला सेल्यूकस का राजदूत था ?
(a) इत्सिंग
(b) फाह्यान
(c) मेगस्थनीज
(d) ह्नेनसांग
Q.2 : चीनी यात्री "इत्सिंग" ने बिहार की यात्रा किस शताब्दी में की थी ?
(a) छठी शताब्दी
(b) पांचवी शताब्दी
(c) सातवीं शताब्दी
(d) आठवीं शताब्दी
Q.3 : चीनी यात्री ह्नेनसांग ने किसके शासन काल में सम्पूर्ण बिहार की यात्रा की थी ?
(a) अशोक
(b) बिम्बिसार
(c) हर्षवर्द्धन
(d) चन्द्रगुप्त
Q.4 : बिहार में स्थित नालन्दा विश्वविद्यालय की अधिक जानकारी मिलती है ?
(a) मेगस्थनीज के विवरण से
(b) फाह्यान व ह्नेनसांग के विवरण से
(c) चन्द्रपाल के विवरण में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.5 : बिहार में पुरातात्विक संग्रहालय, नालन्दा की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1916 ई. में
(b) 1919 ई. में
(c) 1917 ई. में
(d) 1918 ई. में