BIHAR State GK Questions (Set-16) for BPSC Exam
BIHAR State GK Questions (Set-16) for BPSC Exam
Q.1 : बिहार में "पटना संग्रहालय" की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1910 ई. में
(b)1912 ई. में
(c) 1915 ई. में
(d) 1911 ई. में
Q.2 : प्रसिद्ध दीदारगंज यक्षी की प्रतिमा का सम्बन्ध किस बिहार के किस संग्रहालय से है ?
(a) नवादा संग्रहालय से
(b) चन्द्रभारी संग्रहालय से
(c) पटना संग्रहालय से
(d) गया संग्रहालय से
Q.3 : बिहार में बुद्ध की ताम्रमूर्ति कहॉं से प्राप्त हुई थी ?
(a) दीदारगंज (पटना)
(b) वैशाली से
(c) सुल्तानगंग (भागलपुर) से
(d) बोधगया से
Q.4 : "थंका चित्रशैली" के 109 चित्र बिहार राज्य के किस संग्रहालय में सुरक्षित है ?
(a) नवादा संग्रहालय, नवादा
(b) पुरातात्विक संग्रहालय नालन्दा
(c) गया संग्रहालय, गया
(d) पटना संग्रहालय, पटना
Q.5 : बिहार की "चक्रवर्ती देवी" किस शैली की प्रमुख चित्रकार थी ?
(a) मधुबनी पेंटिंग
(b) पटना शैली
(c) मंजूषा शैली
(d) इनमें से कोई नहीं