BIHAR State GK Questions (Set-27) for BPSC Exam
BIHAR State GK Questions (Set-27) for BPSC Exam
Q.1 : निम्न में से कौन-से राष्ट्रीय राजमार्ग को ग्राण्ड ट्रंक रोड के नाम से जानते है ?
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग-2
(b) राष्ट्रीय राजमार्ग-1
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग-4
(d) राष्ट्रीय राजमार्ग-3
Q.2 : बिहार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल संख्या कितनी है ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 4
Q.3 : बिहार के किस हवाई अड्डे का प्रयोग नेपाल जाने के लिए होता है ?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) रक्सौल
(c) पटना
(d) गया
Q.4 : बिहार के किस शहर में ग्लाइडिंग क्लब है ?
(a) गया
(b) मुजफ्फरपुर
(c) बरौनी
(d) पटना
Q.5 : बिहार में दरभंगा आकाशवाणी केन्द्र से किस भाषा में प्रसारण अधिक होता है ?
(a) हिन्दी
(b) भोजपुरी
(c) मैथिली
(d) संस्कृत