BIHAR State GK Questions (Set-33) for BPSC Exam
BIHAR State GK Questions (Set-33) for BPSC Exam
Q.1 : निम्न में से कौन-सी नदी सोमेश्वर की पहाड़ियों से निकलती है ?
(a) बागमति
(b) सरयू नदी
(c) बूढ़ी गण्डक
(d) कमला
Q.2 : रामधारी सिंह "दिनकर" का जन्म बिहार में कहॉं हुआ था ?
(a) महिषी (सहरसा)
(b) उन्नकस (भोजपुर)
(c) विस्फी (दरभंगा)
(d) समरिया (मंगेर)
Q.3 : बिहार में "टिन" खनिज किस जिले निकलता है ?
(a) गया
(b) भागलपुर
(c) दरभंगा
(d) पटना
Q.4 : बिहार में बॉक्साइट खनिज किस जिले में पाया जाता है ?
(a) मुंगेर
(b) भागलपुर
(c) किशनगंज
(d) मुजफ्फरपुर
Q.5 : बिहार में पाए जाने वाले खनिजों के स्थन का सही मेल है ?
(a) चीनी मिट्टी - भागलपुर जिले में
(b) चूना पत्थर - भोजपुर में फैले कैमूर के पठार
(c) टिन - गया जिले में
(d) उपरोक्त सभी