BIHAR State GK Questions (Set-5) for BPSC Exam
BIHAR State GK Questions (Set-5) for BPSC Exam
Q.1: बिहार निवासी बिस्मिल्ला खान के बारे में सही कथन है ?
(a) बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित है
(b) भारतरत्न से सम्मानित है
(c) शहनाई वादन में श्रेष्ठतम
(d) उपरोक्त सभी
Q.2: बिहार में "जयप्रकाश नारायण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान" किस शहर में है ?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) मुजफ्फरपुर
(d) गया
Q.3: बिहार में अति निर्धन वर्गों के लिए "जीविका" परियोजना किसकी सहायता से प्रारम्भ की गई है ?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) एशिया बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.4: अशोक चक्र प्राप्त करने वाला बिहार का पहला व्यक्ति है ?
(a) रवि स्वरूप धवन
(b) रणधीर वर्मा
(c) दीपक कुमार सेन
(d) राजेश बालिया
Q.5: बिहार का पहला हरिजन मुख्यमंत्री था ?
(a) किसन वर्मा
(b) कान्हीराम
(c) रामदेव
(d) भोला पासवान शास्त्री