BIHAR State GK Questions (Set-6) for BPSC Exam
BIHAR State GK Questions (Set-6) for BPSC Exam
Q.1: बिहार राज्य में सर्वाधिक गंधक का उत्पादन किस जिले से होता है ?
(a) किशनगंज
(b) रोहतास
(c) भागलपुर
(d) पटना
Q.2: बिहार में किसने "फाग राग का सृजन किया था ?
(a) रजा शाह
(b) महाराजा नवलकिशोर सिंह
(c) महाकवि विद्यापति
(d) मीर कासिम
Q.3: भगवान महावीर का देहावसान बिहार में कहॉं हुआ था ?
(a) पावापुरी
(b) राजगीर
(c) पूर्णिया
(d) मनेर
Q.4: बिहार में किस स्थान पर महावीर स्वामी का जन्म हुआ था ?
(a) पटना
(b) वैशाली
(c) पावापुरी
(d) बोधगया
Q.5: दिल्ली की राजगद्दी पर बैठने वाला पहला बिहारी था ?
(a) कुंवर सिंह
(b) शेरशाह सूरी
(c) बिम्बिसार
(d) अशोक