केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) : परीक्षा पेपर 2019-सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता (Download) CAPF (AC) Exam, 2019 Paper "General Ability and Intelligence"
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) : परीक्षा पेपर 2019-सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता
(Download) CAPF (AC) Exam, 2019 Paper "General Ability and Intelligence"
- सामान्य योग्यता एवं बुद्धिमत्ता
- निर्धारित समय : दो घण्टे
- अधिकतम अंक : 250
1. भारत के महान्यायवादी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) महान्यायवादी को संसद के सदनों में बोलने का अधिकार होगा
(b) महान्यायवादी को अपने कार्यालयीन कर्तव्यों के पालन में भारत के राज्यक्षेत्र में सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा
(c) उस में वही अर्हताएं होनी चाहियें जो उच्चतम न्यायालय का एक न्यायाधीश बनने के लिए आवश्यक होती हैं
(d) वह सरकार के लिए एक पूर्णकालिक परामर्शदाता (काउसेल) है
2. विधान-मंडल में पूछे गये अल्प सूचना प्रश्नों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ये अत्यावश्यक सार्बजनिक महत्व के मामलों से सम्बन्धित होते है और 10 दिनों से कम के नोटिस पर मौखिक उत्तर के लिए पूछे जा सकते हैं
2. अल्प सूचना प्रश्न स्वीकार्य किये जा सकते हैं यदि सम्बन्धित्त मंत्री उनका उत्तर देने के लिए सहमत हो
3. अल्प सूचना प्रश्न प्रश्नकाल के दौरान पूछे जाते हैं
उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं ?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(0) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
3. संसद और राज्य विधान-मंडलों के सदस्यों की निरर्हता के संबंध में भारत के संविधान की 10 वी अनुसूची से संबंधित निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है।
(a) अनुसूची अधिकथित करती है कि निर्वाचित सदस्य दल-बदल के आधार पर निरहित किये जा सकते हैं
(b) दल-बदल के आधार पर निरर्हता दसरे राजनीतिक दल में विलय के मामलों में लागू नहीं होती है
(c) विवाद के मामले सम्बन्धित सदन के सभापति या स्पीकर द्वारा विनिश्चय किये जाते हैं
(d) जो मामले अनसुलझे रहते हैं, उन में भारत का उच्चतम न्यायालय अन्तिम विवाचक होता है
4. सूची और अन्तर्वस्तुओं के निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा/से युग्म सही सुमेलित है/है?
1. राज्य सूची : लोक स्वास्थ्य और स्वच्छता
2. संघ सूची नागरिकता : देशीयकरण और अन्यदेशीय
3. समजती सूची : विधिक, चिकित्सीय और अन्य व्यवसाय
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) 1,2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3
5. निम्नलिखित में से कौ न सा कथन सही है ?
(a) जीवाणुओं में कोशिकाद्रव्य होता है परन्तु विषाणुओं में नहीं होता
(b) जीवाणुओं में माइटोकॉन्ड्रिया होता है परन्तु विषाणुओं में नहीं होता
(c) विषाणुओं में माइटोकॉन्ड्रिया होता है परन्तु जीवाणुओं में नहीं होता
(d) विषाणुओं में एक कोशिका झिल्ली होती है परन्तु जीवाणुओं में नहीं होती
6. यदि किसी कोशिका के चारों ओर उपस्थित माध्यम की सांद्रता कोशिका से अपेक्षाकृत अधिक है, तब निम्नलिखित में से कौन सी एक घटना होगी?
(a) कोशिका जल ग्रहण करेगी
(b) काशिका की मृत्यु हो जायेगी
(e) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) कोशिका जल को खो देगी
7. खुरदरी अन्तर्द्रब्बी जालिका (RER) को एक सूक्ष्मदर्शी से देखने पर यह खुरदरी दिखायी देती है। इसकी सतह पर निम्नलिखित में किस कोशिकांग के जुड़े होने से ऐसा दिखायी देता
(a) तारक केन्द्र
(b) लबक
(c) लाइसोसोम
(d) राइबोसोम
8. पादपों में, तने और जड़ों की लम्बाई में वृद्धि होने का कारण है
(a) पार्श्व विभज्योतक
(b) अंतर्देशी विभज्योतक
(c) शीर्षस्य विभज्योतक
(d) द्वितीयक वृद्धि
9. पादप कोशिका ओं में, स्फीति और कठोरता किस के द्वारा प्रदान की जाती है ?
(a) राइबोसोम
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) गोल्जी उपकरण
(d) कोशिका रस से भरी धानी
10. पराग उत्पन्न हो ता है
(a) दलपूंज में
(b) वर्तिका में
(c) वर्तिकान में
(d) परागकोश में
11. ह्रासमान प्रतिलाम के नियम के अनुसार,किसी उत्पादन फलन में जब अधिकाधिक रूप से परिवर्ती कारक की इकाइयां प्रयुक्त की जाती हैं जब कि एक नियत कारक की मात्राओं को स्थिर रखा गया हो, तो एक ऐसा बिन्दु आता है जिस के परे
(a) सीमांत संप्राप्ति कम हो जाएगी
(6) औसत संप्राप्ति कम हो जाएगी
(c) सीमांत उत्पाद कम हो जाएगा
(d) सीमांत उत्पाद बढ़ जाएगा
12. निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(a) एक पूर्णतया प्रतियोगी फर्म के औसत समाप्ति और सीमांत समाप्ति बक्र पूर्णतः लोचदार होते हैं
(b) किसी एकाधिकार फर्म का सीमांत संपामि बन उसके औसत संप्राप्ति बक्र से ऊपर होता है
(c) अंततोगत्वा एक प्रतियोगी फर्म सामान्य लाभ ही कमाती है
(d) साम्यावस्था में, एकाधिकार फर्म का सीमांत लागत बक्र आरोही, अवरोही अथवा स्थिर (अचर) हो सकता है
13. मांग की कीमत लोच शून्य हो ने (जीरो प्राइस इलास्टिसिटी ऑफ डिमांड) का तात्पर्य है।
(a) कीमत में जो कुछ भी परिवर्तन हो, मांग में बिलकुल परिवर्तन नहीं होता
(b) कीमत में एक छोटे परिवर्तन पर, मांग में एक छोटा परिवर्तन होता है
(e) कीमत में एक छोटे परिवर्तन पर, मांग में एक विशाल परिवर्तन होता है
(d) कीमत में एक बड़े परिवर्तन पर, मांग में एक छोटा परिवर्तन होता है।
14. मान लीजिये कि किसी वस्तु की कीमत 90 रूपये से बढ़कर 110 रूप ये हो जाती है और मांग बक़ यह दर्शाता है कि मांगी गयी मात्रा में संगत ह्रास 240 इकाई से 160 इकाई है । तब, माग की कीमत लोच का गुणांक होगा
(a) 1.0
(b) 2.4
(c) 0.5
(a) 2.0
15. किसी क्रेडिट कार्ड ऋण जहां 24% ब्याज प्रति व र्ष हो, पर वास्तविक ब्याज दर क्या होगी, यदि मुद्रास्फी ति की दर 10% है ?
(a) 240%
(b) 34%
(e) 14%
(d) 4%
16. निम्नलिखित में से किसे बुड़ स्पिरिट (काष्ठ स्पिरिट) के रूप में जाना जाता है ?
(a) मेधेनाल
(b) एथेनॉल
(c) फॉर्मेल्डिहाइड
(d) एसिटैल्डिहाइड
17. निम्नलिखित में से कौन सा एक, टिंडल प्रभाव को प्रदर्शित नहीं करे गा ?
(a) जल के साथ ताजा मिश्रित किया हुआ चॉक पावडर
(b) नींबू का रस
(c) जल के साथ मिश्नित दूध की खुशबू
(d) मंड (स्टार्च) विलयन
18. किसी गैस के द्रवण (द्रब बनने) के लिए सर्वाधिक अनुकूल अवस्था, निम्नलिखित में से कौन सी है?
(a) निम्न दाब और उच्च तापमान
(b) निम्न दाब और निम्न तापमान
(c) जुच्च दाब और उच्च तापमान
(d) उच्च दाब और निम्न तापमान
19. एल्युमिनियम, लोह, ताम्न और जस्ता किससे निष्कर्षित किये जाते हैं?
(a) क्रमशः बाक्साइट, मैग्नेटाइट, मैलाकाइट और कैलेमाइन से
(b) क्रमशः मैनेटाइट, बाक्साइट, मैलाकाइट और कैलेमाइन से
(c) क्रमशः कैलेमाइन, मैलाकाइट, मैनेटाइट और बाक्साइट से
(d) क्रमशः मैलाकाइट, मैोटाइट, बाक्साइट और कैलेमाइन से
20. निम्नलिखित में से किस में COOH समूह न हीं होता है ?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) लैक्टिक अम्ल
(0) टार्टरिक अम्ल
(d) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
21. सोडा-अम्ल अग्निशामक में हो ता है
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल और सोडियमहाइड्रोजन कानिट का विलयन
(6) नाइट्रिक अम्ल और सोडियमहाइड्रोजन कार्बोनट का बिलयन
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल और सोडियम कार्बोनेट का विलयन
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल और पोटैशियम कार्बोनेट का विलयन
22. निम्नलिखित में से कौन, काकोरी षडयंत्र के स (मुकदमा) से संबंधित नहीं था ?
(a) रामप्रसाद बिस्मिल
(b) राजेंद्र लाहिड़ी
(c) अशफाक उल्लाह खाँ
(d) सूर्य सेन
23. भगत सिंह के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा /से कथन सही नहीं है/है ?
1. भगत सिंह समाजवादी विचारों से प्रभावितथे
2. वे हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य थे
3. अधिक से अधिक लोगों को मारने के उद्देश्य से भगत सिंह ने 1929 में केंद्रीय विधानसभा में बम फेंका
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1 और 3
(b) 2 और 3
(c) केवल 2
(d) केवल 3
24. ईश्वरचंद्र विद्यासागर के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
1. विद्यासागर के लेखन ने बंगाली भाषा के विकास में उल्लेखनीय मदद की
2. उन्हें कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से 'विद्यासागर' की उपाधि मिली
3. स्त्रियों की शिक्षा के प्रसार को लेकर उनमें बहुत उत्साह था
4. धर्मग्रंथ सम्मत समर्थन के बारे में विश्वस्त हुए बिना विद्यासागर ने विधवा विवाह का समर्थन किया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 2 और 4
(b) 1 और 2
(c) केवल 4
(d) 3
25. जलियाँवालाबाग हत्याकांड के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही
1. जलियाँवालाबाग में सेना ने निहत्थी भीड़ पर गोली चलाई
2. सेना जनरल डायर के कमान के अधीन थी
3. गोली चलाने से पहले सेना ने लोगों को किसी तरह की चेतावनी नहीं दी थी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(e) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 3
(e-Book)Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)
Click Here to Download full Paper
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam SOLVED Question Papers PDF
DOWNLOAD CAPF-AC Exam Current Affairs PDF
केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) के लिये स्टडी किट (CAPF-HINDI)
Study Material for CAPF-AC Exam
26. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बोटर बेरिफाएबल पेपर आडिट ट्रेल (VVPAT) प्रणाली का प्रयोग पहली बार कहाँ किया गया था ?
(a) उत्तरी पराबुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,केरल
(b) नोक्सेन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,नागालैंड
(c) मापुसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, गोवा
(d) नाम्बोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र,मणिपुर
27. स्टेट ऑफ वर्ल्ड पोपुलेश न-2019 (विश्व जनसंख्या की अवस्या-2019) पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) द्वारा प्रकाशित वार्षिक रिपोर्ट की विषय-वस्तु का नाम क्या
(a) वर्ड्स अपार्ट : रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड राइट्स इन एन एज ऑफ इनइक्वेलिटी
(b) द पॉवर ऑफ चॉइस : रिप्रोडक्टिव राइट्स एंड द डेमोग्राफिक ट्रांसिशन
(c) अनफिनिशड बिजनेस - द पसुट ऑफ राइट्स एंड चाइसेस फॉर ऑल
(d) हाऊ आवर फ़्यूचर डिपेन्ड्स ऑन ए गर्ल एट दिस डिसाइसिव एज
28. वर्ष 2018 के लिए निम्नलिखित में से किसे सरस्वती सम्मान से पुरस्कृत किया गया ?
(a) के. शिबा रेड्डी
(b) महाबलेश्वर सैल
(c) पदमा सचदेव
(d) सितांशु यशश्चंद्र
29. 'कंधमाल हल्दी', जिसे हाल ही में GI टै ग मिला है, हल्दी की एक किस्म है । यह कहां की देशज है?
(a) उत्तरी बंगाल
(b) दक्षिणी ओडिशा
(c) सांगली, महाराष्ट्र
(d) अलेप्पी, केरल
30. जायेद मेडल किस देश का सर्वोच्च असैनि क (सि बिलियन) सम्मान है?
(a) पाकिस्तान
(b) सउदी अरब
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) कतर
31. जब कोई अनुदैर्ध्य तरंग किसी निश्चित माध्यम में से गुजरती है, तो उस माध्यम में शुरू से अंत तक पारगत (संचरित) होने वाली राशि है
(a) केवल माध्यम का पदार्थ
(b) केवल ऊर्जा
(c) माध्यम का पदार्थ और ऊर्जा दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. तत्व यूरेनियम-235 के नाभिक में न्यूट्रानों की संख्या कितनी होती है ?
(a) 235
(b) 92
(e) 143
(d) 51
33. एक स्नोबोर्ड मोटी रस्सी के सहारे किसी पर्वत पर 5 m/s की दर से ऊपर की ओर गतिमान है । यदि 3000 वाट की शक्ति का उपयोग हो रहा है, तो उस पर कितना बल लगाया गया ?
(a) 50 N
(b) 100N
(c) 600 N
(d) 15000 N
34. किसी वैद्युत चुम्बकीय तरंग के लिये निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
(a) वैद्युत चुम्बकीय तरंग कर्जा तथा संवेग का वहन करती है
(b) वैद्युत चुम्बकीय तरंग को ध्रुवित तथा परावर्तित किया जा सकता है
(c) बैद्युत चुम्बकीय तरंग अनुदैर्ध्य होती है
(d) वैद्युत चुम्बकीय तरंग के संचरण की व्याख्या परिव र्ती वैद्युत तथा चुम्बकीय क्षेत्रों द्वारा होती है
35. निम्नलिखित में से कौन सी, एक वैद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है?
(a) प्रकाश तरंग
(b) रेडियो तरंग
(c) ध्वनि तरंग
(a) सूक्ष्म तरंग
36. हीरे की चमक का कारण है
(a) प्रकाश का व्यतिकरण
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का ध्रुवण
(d) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन
37. गेहूँ की खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन सी द शा/दशाएं अनिवार्य है/हैं?
1. बढ़वार अवधि के दौरान अनुकूनतम तापमान लगभग 30°C है
2. लगभग 100 दिनों की तुषारहीन अवधि
3. हलकी चिकनी अथवा भारी दुमट मृदा
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1,2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1
38. ग्वादर बंदरगाह, किस देश में स्थित है?
(a) पाकिस्तान
(b) ईरान
(c) भारत
(d) श्रीलंका
39, भारतीय प्रायद्वीप का उत्तर-पश्चिमी भाग ज्वालामु खीयता के एक विशाल केन्द्र में परिवर्तित हो गया था
(a) क्रिटेशस कल्प के अन्त में
(b) क्रिटेशस कल्प के मध्य में
(c) क्रिटेशस कल्प के आरंभ में
(d) क्रिटेशस कल्प की संपूर्ण अवधि में
40. वह धनपूर्ण संख्या n क्या है जिसके लिए 39 +312 +315 + 3n एक पूर्णसंख्या का एक पूर्ण घन (क्यूब) है ?
(a) 10
(b) 11
(c) 13
(d) 14
41. यदि एक वृत्त और एक वर्ग के परिमाप समान हैं, तब
(a) उनके क्षेत्रफल बराबर हैं
(b) वृत्त का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से अधिक
(c) वर्ग का क्षेत्रफल वृत्त के क्षेत्रफल से अधिक
(d) वृत्त का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल का दो गुना है
42. मान लीजिए x2+y2 = 1;
u2+v2= 1 और
xu+yv=0 है, तब
1. x2+u2 = 1
2. y2+v2=1
3. xu+yv=0
उपर्युक्त में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 3
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 3
43. यदि वर्ष (लीप वर्ष को छोड़कर) का पहला दिन रविवार था, तब उस वर्ष का अन्तिम दिन कौन सा था ?
(a) सोमवार
(b) रविवार
(e) शनिवार
(d) इन में से कोई नहीं
44. A सामने की ओर 10 मीटर और दाहिनी ओर 10 मीटर चलता है। तत्पश्चात् प्रत्येक बार अपनी बायीं ओर मुड़कर वह क्रमश: 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने आरंभिक बिन्दु से कितना दूर है।
(a) 55 मीटर
(b) 23 मीटर
(c) 5 मीटर
(d) इन में से कोई नहीं
45. राज्य की नीति के निदेशक तत्व में, निम्नलिखित में से क्या दिया हुआ नहीं है?
(a) काम पाने का, शिक्षा का और कतिपय मामलों में लोक सहायता पाने का अधिकार
(b) नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता
(c) न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
(d) स्थानीय स्वशासन के प्रबन्धन में कर्मकारों की भागीदारी
46. निम्नलिखित में से किस योजना/प्रतिवेदन के अनुसार पंजाब और बंगाल के विभाजन से संबंधित निर्णय इन राज्यों की अपनी-अपनी विधान सभाओं के सदस्यों के मतदान के आधार पर लिया जाना था?
(a) नेहरू रिपोर्ट
(b) क्रिप्स मिशन प्लान
(c) बेबरिज रिपोर्ट
(d) माउन्टबेटन प्लान
47. मैक्स वेबर के आ द र्श नौकरशाही सिद्धान्त के बा रे में नि म्नलिखित में से कौन सा / से कथन सही है/हैं?
1. यह प्रबल वर्ग के चरित्र को इंगित करता
2. नौकरशाही संरचनात्मक और ब्यवहारात्मक विशेषताओं के साथ जुड़ी
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(e) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1,न ही 2
48. राज्य की नीति के निदेशक तत्व के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं
(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व का पालन राज्य प्रशासन के मामले के साथ-साथ कानून निर्माण में भी करेगा
(b) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व गणतंत्रीय संविधान के अधीन राज्य के ध्येय को मूर्त रूप देते हैं
(e) दोनों के मध्य विवाद की स्थिति में राज्य की नीति के निदेशक तत्व,मूल अधिकारों पर अग्रता रखते हैं
(d) राज्य की नीति के निदेशक तत्व न्यायालयों में प्रवर्तनीय नहीं हैं।
49. उदार लोकतंत्र को परिभाषित करने वाली विशेषता एं निम्नलिखित में से कौन सी हैं ?
1. सांविधानिक सरकार औपचारिक,सामान्यतः विधिक, नियमों पर आधारित होती है
2. नागरिक स्वतंत्रताओं और वैयक्तिक अधिकारों की प्रत्याभूति होती है
3. यह राजनीतिक प्राधिकार को, संभवतः असीमित शक्ति के साथ बिनिहित करती
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1,2 और 3
50. फ्रीटोफाइट पादप कहाँ पर उगने के लिए अनुकूल होते हैं ?
(a) नम छायादार स्थानों में
(b) चट्टानी वातावरण में
(c) शुष्क वातावरण में
(d) सक्रिय ज्वालामुखीय लावा में
51. निम्नलिखित में से कौन सा जीव सीलेन्टरेटा (नाइटेरिया) से सम्बन्धित है?
(a) प्लैनेरिया और यकृत पर्णाम
(b) समुद्री जलसाही और समुद्री ककड़ी
(c) हाइड्रा और समुद्री एनिमोन
(d) युप्लेक्टेला और साइकॉन
52. किसी पा द प के प्र रोह का प्रकाश की ओ र झु क जा ना किस से संबंधित है ?
(a) प्रकाशानुकुंचन
(b) धनात्मक प्रकाशानुवर्तन
(c) ऋणात्मक प्रकाशानुवर्तन
(d) दीप्तिकालिता
53. पाद प जड़ों की बाह्यत्वचा कोशिकायें अपनी अवशोषण सतह को किससे बढ़ाती हैं ?
(a) शल्क
(b) मूल रोम
(c) अंतश्चर्म
(d) रन्ध्र
54. एक दाब-विद्युत पदार्थ के रूप में क्वार्ट्ज (स्फटिक) व्यापक रूप से प्रयुक्त किया जाता है । इस में क्या होता है ?
(a) Hg
(b) Si
(c) Ti
(d) Sn
55. जल मृदुकरण के लिए निम्नलिखित में से क्या प्रयुक्त किया जाता है?
(a) Mg(HCO3)2
(b) Na3PO4
(c) Na6P6O18
(a) Na2HPO4
56. यदि एक ऋणायन X कसा लवण का Na2x है, तो इसके एल्यूमीनियम लवण का सूत्र क्या होगा ?
(a) AIX
(b) ALX5
(c) AIX
(d) AIX
57. एक बिना करों (टैक्स) बाली बंद अर्थव्यवस्था में, यदि सीमांत उपभोग प्रवृत्ति सदैव 0.90 है, तो गुणक का मान (मूल्य) क्या होगा ?
(a) 10.00
(b) 1.00
(c) 0.90
(d) 0.10
58. सरल केजियन सिद्धांत (कीन्स का सिद्धांत) के अनुसार, आय के विरुद्ध समग्न उपमोग वक्र की प्रवणता होती है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) अनन्त
59. निम्न लिखित में से कौन सा, एक उच्चतम कीमत (प्राइस सीलिंग) का उदाहरण है ?
(a) भारत में हवाई कम्पनियों द्वारा प्रभारित किराये
(b) बिस्कुट के पैकेट पर छपी कीमत
(c) गन्ना उत्पादकों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य
(d) राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी
60. एक अर्थ व्यवस्था जो अपने उत्पादन संभावना सीमांत (सीमाबन) पर है, के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
(a) किसी दूसरी वस्तु का उत्पादन बढ़ाने के लिये अर्थव्यवस्था को एक वस्तु के कुछ उत्पादन को त्यागना पड़ेगा (कम करना पड़ेगा)
(b) वस्तु एवं सेवाओं के उत्पादन में,अर्थव्यवस्था के लिए कोई सीमा अथवा प्रतिबंध नहीं है
(c) अर्थव्यवस्था एक बिंदु तक किसी एक वस्तु का अधिक उत्पादन किसी दूसरी वस्तु के उत्पादन को घटाये बिना, कर सकती है
(d) इसका उत्पादन संभावना सीमाचक्र एक उर्ध्वगामी प्रवणता वक्र है
61. “मितव्य यिता विरोधाभास" (पेरडाक्स ऑफ शिफ्ट) की अवधारणा को किसने बनाया ?
(a) एडम स्मिथ
(b) अल्फ्रेड मार्शल
(c) जॉन मेनार्ड कीन्स
(d) पॉल ए. सैम्युलसन
62. निम्नलिखित में से कौन से बन अधिनियम ने भारत के बों को आरक्षित, संरक्षित और ग्रामीण वनों में विभाजित किया ?
(a) वन अधिनियम 1864
(b) बन अधिनियम 1865
(c) वन अधिनियम 1866
(d) वन अधिनियम 1878
63. निम्नलि खित घटनाओं पर विचार कीजिए ।
1. रामकृष्ण मिशन की स्थापना
2. आर्य समाज की स्थापना
3. ब्रह्म समाज की स्थापना
4. परमहंस मंडली की स्थापना
उपर्यु क्त का स ही का लानुक्रमिक क्रम निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 4, 1, 2
(d) 3, 4, 2, 1
64. सन 1905 के स्वदे शी आंदोलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. बंगाल में व्यापक प्रदर्शन आयोजित किए गए
2. कलकत्ता में हड़ताल की गई
3. आंदोलन की शुरूआत नरमपंथियों द्वारा की गई थी,किंतु बाद के चरणों में क्रांतिकारी राष्ट्रवादियों ने इसे अपने हाथों में ले लिया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1,2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
65. संत भाषा क्या है ?
(a) निर्गुण रहस्यवादियों की भाषा
(b) उलटबांसी रहस्यवादियों की भाषा
(c) निराकार रहस्यवादियों की भाषा
(d) सगुण रहस्यवादियों की भाषा
66. यदि पृथ्वी का निरक्षीय समतल इसके कक्षा (परिक्रमा-पथ) की ओर झुका हुआ नहीं हो,
(a) वर्ष की अवधि अधिक लम्बी होगी
(b) ग्रीष्म ऋतु और अधिक गर्म होगी
(c) ऋतुओं में कोई बदलाव नहीं होगा
(d) शीत ऋतु काल और अधिक लम्बा होगा
67. निम्नलि खित में से कौन सा, एक दीप्त वस्तु नहीं है?
(a) सूर्य
(b) वैद्युत लैम्प
(c) मोमबत्ती
(d) चन्द्रमा
68. जब कि सी प्रिज्म पर श्वेत प्रकाश के एक किरण -पुंज को आपतित होने दिया जाता है, तब निर्गत होने वाले किस प्रकाश के लिए अधिकतम विचलन होता है ?
(a) लाल प्रकाश
(b) बैंगनी प्रकाश
(c) पीला प्रकाश
(d) नीला प्रकाश
69. निम्नलिखित में से कौन सी एक परिघटना ध्वनि तरंगों द्वारा प्रदर्शित नहीं की जा सकती
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) व्यतिकरण
(d) ध्रुवण
70. कागज व र्ण लेखन (पेपर क्रोमैटोग्राफी) में निहित सिद्धांत है
(a) अवशोषण
(b) बिभाजन
(c) विलेयता
(d) वाष्पशीलता
71. भारत के निम्नलिखि त में से किस राज्य में, घने सदापर्णी बन आच्छादन के अंतर्गत विशालतम क्षेत्रफल है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) उत्तराखंड
72. जापान द्वीपसमूह का सबसे बड़ा द्वीप निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) होन्शू
(b) होक्काइडो
(c) शिकोकू
(d) क्यूशू
73. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षांश अधिकतम भारतीय राज्यों से हो कर गुजरता है ?
(a) 20°N अक्षांश
(b) 22°N अक्षांश
(c) 24°N अक्षांश
(d) 26°N अक्षांश
74. उत्तर से दक्षिण की ओर हिमालयी पर्वत श्रेणियों (रंज) का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) काराकोरम, लद्दाख, जास्वर, पीर पंजाल,शिवालिक
(b) लद्दाख, जास्कर, पीर पंजाल, काराकोरम,शिवालिक
(c) पीर पंजाल, जास्कर, काराकोरम, लद्दाख,शिवालिक
(d) शिवालिक, जास्कर, पीर पंजाल, लद्दाख,काराकोरम
75. सोनो रान है
(a) उत्तरी अमेरिका का एक मरुस्थल क्षेत्र
(b) फ्रांस की एक मौसमी पवन
(c) भूमध्यसागरीय क्षेत्र की एक नगदी फसल
(d) दक्षिण अफ्रीका में एक जनजाति
76. बंगाल की खाड़ी में उत्तर से दक्षिण की ओर अवस्थितियों का सही अनुक्रम निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) मन्नार की खाड़ी - पाल्क जलडमरूमध्य - पाल्क खाड़ी
(b) पाल्क जलडमरूमध्य- मन्नार की खाड़ी पास्क खाड़ी
(c) पाल्क जलडमरूमध्य – पाल्क खाड़ी मन्नार की खाड़ी
(d) पाल्क खाड़ी - पाल्क जलडमरूमध्य - मन्नार की खाड़ी
77. वियना सम्मे लन और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) मरूस्थलीकरण का सामना करना
(b) धारणीय (टिकाक) विकासात्मक लक्ष्यों को प्रतिपादित करना
(c) ओजोन परत का रक्षण
(d) जलवायु परिवर्तन का सामना करना
78. पाँच मित्र - स चिन, कुणाल, मोहित, अमित और सोहन है । सचिन कद में कुणाल से छोटा है लेकिन सोहन से लम्बा है। मोहित सबसे लम्बा है । अमित कुणाल से थोड़ा छोटा और सचिन से थोड़ा लम्बा है। यदि वे कद के हिसाब से बढ़ते हुए क्रम में खड़े हों, तब तीसरे स्थान पर कौन होगा ?
(a) अमित
(b) सोहन
(c) सचिन
(d) कुणाल
79. यदि M.N का भाई है; B.N का माई है और M, D का माई है, तब निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सही है ?
(a) N, B का माई है
(b) N,M का भाई है
(c) N, D का भाई है
(d) M, B का भाई है
80. किसी विशिष्ट भाषा में GAMBLE को FELCKF के रूप में कूट बद्ध किया जाता है। उसी नियत भाषा में FLOWER को किस तरह कूट बद्ध किया जायेगा ?
(a) GMPVDS
(b) GKPVFQ
(c) EMNXDS
(d) EMNTDS
81. इस प्रश्न में, चार शब्द दिये गये हैं, जिन में से तीन कुछ दंग में सदृश हैं और चौथा भिन्न प्रकार का है । विषम शब्द को चुनिये ।
(a) Friendship
(b) Intimacy
(c) Attachment
(d) Enrmity
82. किसी संख्या का छठवाँ भाग 53 है। उस संख्या का 57% क्या होगा ?
(a) 136-74
(b) 149-46
(c) 181-26
(d) 197-16
83. यदि किसी भिन्न के अंश को 200% बढ़ा दिया जाता है और हर को 300% बढ़ा दिया जाता है,तो परिणामी भिन्न 9/17 है। मूल भिन्न क्या
(a) 10/17
(b) 11/17
(c) 12/17
(d) 13/17
84. बहुतंत्र की एक प्रमुख विशेषता, निम्नलिखित में से कौ न सी नहीं है?
(a) सरकार निर्वाचित पदधारियों के हार्थों में होती है
(b) निर्वाचन में उम्मीदवार होने का अधिकार प्रतिबंधित (सीमित) होता है है
(c) व्यावहारिक तौर पर सभी वयस्कों को मतदान करने का अधिकार होता है
(d) इस में स्वतंत्र अभिव्यक्ति होती है और आलोचना करने तथा विरोध करने का अधिकार होता है
85. धन-विधेयक की परिभाषा में निम्नलिखित में से कौन सा नहीं आता है ?
(a) भारत सरकार द्वारा दायित्व लिये गए किसी वित्तीय भार के सम्बन्ध में कानून में संशोधन
(b) भारत की संचित निधि में धन की अदायगी (भुगतान)
(c) अनुच्छेद 117 की अपेक्षाओं के अनुसार कोई वित्तीय विधेयक
(d) भारत की संचित निधि से धन का बिनियोजन
86. "ऐसे उदात्त विचारों की कदर करना औ र अ नुसरण करना जिन से स्वतंत्रता का हमारा राष्ट्रीय संघर्ष प्रेरित हुआ", भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अंश का उपबंध
(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
(b) मूल कर्तव्य
(c) मूल अधिकार
(d) उद्देशिका
87. निम्नलिखित में से कौन सी सत्ता (अधिकारि की) "लोक अदालतों" का आयोजन नहीं कर सकती ?
(a) पंचायत समितियां
(6) तालुक विधिक सेवा समिति
(e) जिला प्राधिकारी
(d) उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति
88. "पर्यावरण अतिवादियों" (इकोरैडिक ल्स ) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कयन सही है/हैं?
1. इनका विश्वास है कि पृथ्वी पर मानव समाज पृथ्वी की बहन करने की क्षमता की सीमाओं के समीप तक खतरनाक रूप से बढ़ रहे हैं
2. ये सख्त जनसंख्या नियंत्रण की मांग करते हैं
3. ये कम उपभोग उन्मुख और कम अपशिष्ट उत्पादक जीवनशैली पर बल देते हैं
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1,2 और 3
(D) केवल 2 और 3
89. प्रार्थना समाज के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. इसका उद्देश्य हिंदू समाज में सुधार करना था
2. यह महाराष्ट्र में आधारित था।
3. इसका विश्वास एकेश्वरवाद में था
4. इसने ब्रह्म समाज को बहुत प्रभावित किया था
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1,2 और 3
(d) 1 और 4
90. आरंभिक राष्ट्रवादियों ने 1892 के काउंसिल एक्ट (अधिनियम) का विरोध क्यों किया था ?
(a) शाही विधान परिषद के सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई थी
(b) प्रांतीय परिषदों के सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई थी
(c) परिषदों को बार्षिक बजट पर चर्चा करने का अधिकार दे दिया गया था
(d) इस एक्ट ने सार्वजनिक कोषों पर भारतीयों को नियंत्रण नहीं दिया था
91. वासुदेव बलवंत फड़के को इति हास में क्यों जाना जाता था ?
(a) 1857 के विद्रोह के दौरान उन्होंने ब्रिटिशों (अंग्रेज़ों) के खिलाफ हिंसात्मक संघर्ष का नेतृत्व किया था ।
(b) वे गांधीवादी संघर्ष के आलोचक थे
(c) 1870 के दशक में उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ एक सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व
(d) वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्नेस के एक आमूल परिवर्तनवादी नेता थे
92. निम्नलिखित की स्थापना को काला नुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए (आरंभ से शुरू करते
1. ईस्ट इंडिया एसोसिएशन
2. पूना सार्वजनिक सभा
3. मद्रास महाजन सभा
4. बोम्बे प्रेसिडेंसी एसोसिएशन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1,2,3,4
(b) 1, 3,2,4
(e) 2,3,4,1
(d) 3, 2.1.4
93. तयोमंवर (तायुमानवर) की सित्ता र कविता क्यों प्रसिद्ध थी?
(a) ये रचनाएं राष्ट्रवादी कृतियाँ थीं
(b) ये रचनाएं रोमानी महाकाव्य थे।
(c) ये रचनाएं भक्ति गीत थीं
(d) ये रचनाएं जाति व्यवस्था के खिलाफ विद्रोह स्वरूप थीं
94. मानव विकास सूचकांक (HDI) मान के अनुसार, अवरोही क्रम में देशों का सही विन्यास निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) आयरलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड
(b) नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड
(c) नार्वे, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, स्विट्जरलैंड
(d) स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रेलिया
95. उष्णकटिबन्धी पतझड़ी वन बायोम के क्षेत्रों में निम्नलिखित में से क्या नहीं आता है ?
(a) नियोट्रॉपिक्स मुख्यतः वेस्ट इंडीज
(b) इंडो-मलेशियाई क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में भूमध्यरेखीय सदापर्णी वर्षा वन क्षेत्रों को छोड़ कर
(c) पूर्वी अफ्रीका और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया
(d) उत्तरी अमेरिका मुख्यतः दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका
96. डोल ड्रम है
1. भूमध्यरेखीय प्रशांत मंडल
2. शांत वायु और हलकी पवन
3. तूफानी चालीसा
4. अवस्थिति और विस्तार (परिमाण) दोनों में परिवर्तनशील
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1, 2 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 2, 3 और 4
97. किसी गुंफित स रिता द्वारा स्थूल (अपरिष्कृत) जलोढक निक्षेपों के हलके से ढालू संचयन को, किस रूप में जाना जाता है ?
(a) बालू रोधिका
(b) जलोढ़ पंखा
(c) बाहादा
(d) दियारा
98. निम्नलिखित में से कौन सा, एक पुराजल वायवी भूवैज्ञानिक सूचक नहीं है?
(a) सरोवरी निक्षेप
(b) बर्फ चादरें और हिम कोड (आइस कोर)
(c) वाष्पनज निक्षेप
(d) अवसादी निक्षेप
99. INSPIRE जो भारत सरकार की एक जारी पहल है, किसलिए है?
(a) विज्ञान और अनुसंधान हेतु प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए
(b) प्रशिक्षण (प्रोत्साहन) के माध्यम से अनुसंधान उन्नति के लिए
(c) विभिन्न S&T पणधारियों के बीच अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए
(d) अनुसंधान के उपयुक्त (आला) क्षेत्रों में गुणवत्तायुक्त जनशक्ति को बढ़ाना
100. एक परीक्षा जि स में कुल 150 प्रश्न है, में से पहले 90 प्रश्नों के 40% का नेहा ने सही उत्तर दिया है। यदि संपूर्ण परीक्षा में उसे 60% अंक प्राप्त करने हों तो शेष 60 प्रश्नों के कितने प्रतिशत का उत्तर उसे ठीक-ठीक देना होगा ?
(a) 75
(b) 80
(c) 85
(d) 89
101. एक वस्तु को 2700 रूपये में बेचने पर एक व्यक्ति को 10% की हानि होती है । यदि वह उस वस्तु को 3600 रूपये में बेचे, तो उसका - लाभ कितने प्रतिशत होगा?
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) 25
102. श्रेणी BCYX, EFV U, HISR, KLPO, का अगला पद क्या होगा ?
(a) NOML
(b) NOLM
(c) ONML
(d) ONLM
103, वह न्यूनतम पूर्णाक, जि से 2940 से गुणा करने पर एक पूर्ण वर्ग बन जाये, क्या है?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 35
104. जब दो अंकों वाली किसी सं ख्या के अंकों को आपस में बदल दिया जाता है तो संख्या का मान 27 बढ़ जाता है। ऐसी दो अंकों वाली संख्याओं का योग है
(a) 235
(b) 249
(c) 213
(d) 180
105. यदि 5472 = 9, 6342 = 6 और 7584 = 6 है, तब 9236 क्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
106. वित्त आयोग के एक सदस्य के रूप में नियुक्त किये जाने के लिए किसी व्यक्ति हेतु आवश्यक अपेक्षाएं निम्नलिखित में से कौन सी हैं ?
1. उच्चतम न्यायालय का कोई न्यायाधीश अथवा उसी रूप में नियुक्त किये जाने के लिए अर्हित कोई व्यक्ति ।
2. एक व्यक्ति जिसे वित्तीय मामलों और प्रशासन में व्यापक अनुमव हो
3. एक व्यक्ति जिसे अर्थशास्त्र का विशिष्ट ज्ञान हो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) 1,2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
107. निम्नलिखित में से कि स संगीतज्ञ ने राजा मान सिंह तोमर और गुजरात के बहादुरशाह के राजदरबार में सेवा दी?
(a) बैजू बावरा
(b) तानसेन
(c) लाल कलावंत
(d) रंग खाँ कलावंत
108. सूफी कृति काफ-अल-म हजूब का लेखक कौन था ?
(a) अबुल हसन अल हुजविरी
(b) मोइनुद्दीन चिश्ती
(c) शेख निज़ामुद्दीन औलिया
(d) अमीर खुसरो
109. निम्नलिखित में से किन्हें 1924 में कानपुर बोलशेविक षडयंत्र मामले में जेल हुई थी?
(a) मुजफ्फर अहमद, एस. ए. डांगे, शौकत उस्मानी, नलिनी गुप्ता
(b) मुहम्मद अली और शौकत उस्मानी
(c) एस. ए. डांगे और एस. बी. घाटे
(d) मुजफ्फर अहमद और एस. एस. मिराजकर
110, संगठनों और उनके संस्था पकों के निम्नलिखित युमों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) नेशनल लिबरेशन : तेज़ बहादुर सप्नू और फेडरेशन एम. आर. जयकर
(b) जमायत-उल उलामा-ए-हिंद : मौलाना महमूदल हसन शेख उल हिंद
(c) कांग्रेस डेमोक्रेटिक : बी. जी. तिलक पार्टी
(d) कांग्रेस सोशलिष्ट : एम. एन. रॉय पार्टी
111. निम्नलिखित में से कौन सा, भीतरी (आंतरिक) ग्रहों को प्रस्तुत करता है ?
(8) सूर्य और पृथ्वी के बीच के ग्रह
(b) सूर्य और क्षुद्रग्रहों (ऐस्टर सदृश) की मेखला के बीच के ग्रह
(c) पृथ्वी के निकट के ग्रह
(d) सूर्य के चारों ओर के ग्रह
112. सूची । को सूची II के साथ सुमेलित की जिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
List I List II
(भू-आकृति) (कारक)
A. लोएस 1. वायु निक्षेपित
B. टोमबोलो 2. हिमनद निक्षेपित
C. पॉइन्ट बार 3. नदी निक्षेपित
(विसपी रोधिका) . 4.समद्र निक्षेपित
D. मोरेन (हिमोड)
कूट :
A B C D
(a) 1 4 3 2
(b) 1 3 4 2
(c) 2 3 4 1
(d) 2 4 3 1
114. यदि 2 [3] 4=14 और 3 [ 4] 6 = 60 है, तो 4 [5] 7=?
(a) 72
(b) 84
(c) 96
(d) 108
115. निम्नलिखित श्रेणी पर विचार कीजिए : 1,9, 17, 33, 49, 73,
निम्नलिखित में से लुप्त संख्या को पहचानिए :
(a) 99
(b) 97
(c) 95
(1) 91
116. निम्नलिखित आकृति पर विचार कीजिए :
निम्नलिखित में से लापता संख्या ज्ञात कीजिए:
(a) 12
(b) 16
(C) 32
(d) 48
117. निम्नलिखित में से कौन से कथन 19 वीं शताब्दी के अं त में अस्तित्व में आए आर्य समाज के विषय में सही है?
1. व्यापारिक जातियों के बीच इसका बहुत मजबूत आधार था
2. इसने 'शुद्धि' अथवा सामूहिक शुद्धिकरण की शुरुआत की
3. आर्य समाज में मध्यमार्गियों का नेतृत्व हंसराज और लाजपत राय ने किया और उन्होंने दयानंद एंग्लो-वैदिक महाविद्यालयों की एक श्रृंखला स्थापित
4. ब्रह्म समाज की तुलना में आर्य समाज के सदस्य कम थे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केबल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) केवल 3 और 4
(d) 1,3 और 4
118. महात्मा गांधी के सत्याग्रह के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही
1. दक्षिण अफ्रीका में नस्लवाद के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान के दौरान ही गाँधीजी ने सर्वप्रथम सत्याग्रह का प्रयोग किया था
2. सत्याग्रह के दो महत्वपूर्ण संघटक हैं 'सत्य' और 'अहिंसा
3. सत्याग्रही बुराई का प्रतिरोध स्वयं को कष्ट पहुँचाकर करते हैं न कि विरोधियों को कष्ट पहुँचाकर
4. भारत में, सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गाँधीजी ने चंपारण में किया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 4
(b) केवल 2
(c) केवल 4
(d) 1, 2, 3 और 4 की
119. सातवाहनों से संबंधित निम्नलिखि त कथनों पर विचार कीजिए :
1. सातवाहन शासक मातृनामों से पहचाने जाते थे
2. सातवाहनों का सिंहासन का उत्तराधिकार सामान्यतः पितृवंशीय था
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल ।
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
121. स्वदेशी रूप से निर्मित ट्रेन 18 को भार तीय रेल द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा एक नाम दिया गया है ?
(a) हमसफर एक्सप्रेस
(b) बंदे भारत एक्सप्रेस
(c) अनन्या एक्सप्रेस
(d) गतिमान एक्सप्रेस
122. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) वर्ष 2024 तक भारत के कम से कम 102 शहरों में कणिकीय पदार्थ (पर्टिक्युलेट मैटर) को 20% से 30% तक कम करने का लक्ष्य रखता है। सांगण की तुलना के लिए आधार वर्ष क्या है ?
(a) 2015
(b) 2016
(c) 2017
(d) 2018
123. भारतीय नौसेना के निम्नलिखित में से किस एक अग्रपंक्ति ध्वंसक पोत को मई 2019 में सेवा मुक्त (डिकमीशंड) किया गया ?
(a) INS राणा
(b) INS रणजीत
(c) INS राजपूत
(d) INS सिंधुरक्षक
124. भारतीय वायु सेना ने हाल ही में AH- 64E (I) ऐपाश गाडीअन हेलिकाप्टर प्राप्त किया है। यह हेलिकाप्टर कहाँ निर्मित हुआ है।
(a) भारत
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) USA
125. 'जलवायु आपात' की घोषणा क रने वाला पहला देश निम्नलिखित में से कौन सा था ?
(a) स्वीडन
(b) न्यूजीलैंड
(c) UK
(d) आयरलैंड