UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(A) अफगानिस्तान के चुनाव आयोग ने 20 अप्रैल से 20 जुलाई तक होने वाले राष्ट्रपति चुनावों को स्थगित कर दिया है।
(B) आयोग ने संसदीय चुनाव के दौरान सामने आयी समस्याओं का हवाला देकर यह फैसला किया है।की शुरुआत 22 दिसंबर को हो गयी थी,
(C) लेकिन राष्ट्रपति पद के किसी भी उम्मीदार ने अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया था।



(a) 1 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(A)आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय ने निम्न आय वर्ग के लोगों को सस्ते आवास मुहैया कराने के लिये आवास ऋण में छूट (सब्सिडी) देने की योजना की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है।
(B)केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अगले साल 31 मार्च को खत्म हो रही इस योजना की अवधि एक साल के लिये बढ़ा दी गयी है
(C)उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत निम्न और मध्यम आय वर्ग के घर खरीददारों को आवास ऋण पर ब्याज दर में तीन से 6.5 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलती है।

(a) 1 एवं 3
(b) 1 एवं 2
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नही

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(A) कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाला कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) नये साल में अपने अंशधारकों को अपने कोष से शेयर बाजार में किए जाने वाले निवेश को बढ़ाने या घटाने का विकल्प दे सकता है।
(B) ईपीएफओ इसके अलावा कई अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ और कोष के प्रबंधन के डिजिटल साधन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करा सकता है
(C) वर्तमान में ईपीएफओ खाताधारकों के जमा का 15 प्रतिशत तक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश करता है। इस मद में अब तक करीब 55,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।



(a) सभी 1,2,3
(b) 1 एवं 2
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (c), 2 (c), 3 (a)