UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 05 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 05 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) राफेल विमान सौदे पर सियासी जंग तेज होती जा रही है।
(b) उधर, कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला है।
(c) लोकसभा में इस मुद्दे पर हुई चर्चा का शुक्रवार को जवाब देते हुए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘बोफोर्स की वजह से काग्रेस की सरकार गई थी और अब राफेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता में लाएगा।’

(a) सभी 1,2,3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया।
(b) पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे स्वीकार कर लिया है।
(c) माकन का इस्तीफा राहुल ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया।

(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को भारतीय वायु सेना के लिए हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस के हथियार वाले संस्करण के निर्माण की मंजूरी मिल गई है।
(b) कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार इस साल के अंत तक ऐसा पहला विमान तैयार कर लिया जाएगा।
(c) प्रवक्ता ने बताया कि सैन्य उड़ान योग्यता और प्रमाणन केंद्र (सीआईएमआईएलसी) ने अंतिम संचालन मंजूरी (एफओसी) कॉन्फिगरेशन के तहत ‘तेजस एमके-1′ का उत्पादन शुरू करने के लिए हरी झंडी दे दी है।

(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं 

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (a), 2 (c), 3 (c)