UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 07 January 2019

UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 07 January 2019
1. निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
(a) मलेशिया के शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। देश के इतिहास में यह
पहला ऐसा मामला है।
(b) सुल्तान मोहम्मद पंचम के इस्तीफे की घोषणा से कई सप्ताह से चल रही उन अटकलों पर
विराम लग गया है जो उनके चिकित्सीय अवकाश पर जाने के बाद से लगाई जा रही थीं।
(c) शाही अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
(a) केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के उन विद्यार्थियों के लिए एक अलग मेडिकल
पोस्टग्रेजुएट परीक्षा कराने का फैसला किया है, जो कि रविवार को होने वाली परीक्षा
के लिए परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सके।
(b) तकरीबन 1.48 लाख विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी।
(c) खराब मौसम के चलते जम्मू-कश्मीर के बहुत से विद्यार्थी पोस्टग्रेजुएट मेडिकल
दाखिलों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की राष्ट्रीय पात्रता-एवं प्रवेश परीक्षा
देने से वंचित रह गये।
(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
(a) कुंभ मेले के तहत चल रहे कार्यक्रमों में रविवार को यहां पहली बार किन्नर
अखाड़े की देवत्व यात्रा निकली।
(b) राम भवन चौराहे से निकली इस देवत्व यात्रा की खास बात यह रही कि इसमें किन्नर
संत सज-धज कर घोड़ों और बग्घियों पर सवार थे, जबकि बाकी अखाड़ों की यात्रा में
ट्रैक्टर ट्राली पर रखे सोने-चांदी के हौदों पर साधु-संत विराजमान थे।
(c) किन्नर साधु संतों का दर्शन करने के लिए लाखों की तादाद में लोग एकत्रित हुए।
(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
