UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 January 2019

UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 January 2019
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) भारत ने ईरान में सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में स्थित रणनीतिक दृष्टि से
महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह के परिचालन का दायित्व संभाल लिया है।
(b) नौवहन मंत्रालय ने बयान में कहा, भारत सरकार ने 24 दिसंबर 2018 को आयोजित बैठक
के दौरान ईरान में शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह (चाबहार) के एक हिस्से का परिचालन अपने
हाथ में ले लिया है।
(c) सरकार ने सोमवार को यह बात कही। यह पहली बार है कि जब भारत अपने क्षेत्र के
बाहर किसी बंदरगाह का परिचालन करेगा।
(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) सुप्रीम कोर्ट केन्द्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा को उनके
अधिकारों से वंचित कर अवकाश पर भेजने के केन्द्र के फैसले के खिलाफ उनकी याचिका पर
मंगलवार को फैसला सुनायेगा।
(b) पिछले साल 23 अक्तूबर को दोनों अधिकारियों को उनके अधिकारों से वंचित कर अवकाश
पर भेजने का निर्णय किया था।
(c) जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक कुमार वर्मा और ब्यूरो के विशेष निदेशक राकेश
अस्थाना के बीच छिड़ी जंग सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने
(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) असम गण परिषद (एजीपी) ने नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दे पर सोमवार को
असम की भाजपा नीत सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया।
(b) बोरा ने कहा कि एजीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह
मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।
(c) एजीपी अध्यक्ष और मंत्री अतुल बोरा ने यह जानकारी दी। यह विधेयक बांग्लादेश,
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के गैर मुस्लिमों को भारत की नागरिकता देने के लिए लाया
गया है।
(a) सभी 1,2,3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
