UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 December 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 December 2018


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है

(a) टाइम पत्रिका द्वारा हाल ही में 2018 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 शीर्ष प्रभावी किशोर-किशोरियों की सूची जारी की है.
(b) टाइम अमेरिकी साप्ताहिक समाचार पत्रिका है जिसका प्रकाशन न्यूयॉर्क शहर से होता है.
(c) इसकी स्थापना 1923 में हुई थी टाइम के विश्व में कई विभिन्न संस्करण प्रकाशित होते हैं.

(a) सभी 1, 2, 3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर डब्ल्यू. वी. रमन को 20 दिसंबर 2018 को भारतीय महिला किकेट टीम का कोच नियुक्ता कर दिया गया है.
(b)कोच पद के लिए रमन के अलावा साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टहन और वेंकटेश प्रसाद को शॉटलिस्टल किया गया था.
(c)कोच चयन के लिए बनी एडहॉक कमेटी ने डब्ल्यू. वी. रमन के नाम की सिफारिश की जिस पर बीसीसीआई ने मुहर लगा दी.

(a) केवल 2 एवं 3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) सभी 1, 2, 3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने नई दिल्ली में राज्यों की स्टार्ट-अप रैंकिंग 2018 के परिणाम घोषित कर दिए. यह अपने तरह की पहली रैंकिंग है.
(b) डीआईपीपी ने इसकी कवायद जनवरी 2016 से शुरू कर दी थी.
(c) औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा उभरते उद्यमियों के लिए राज्यों द्वारा अधिक अनुकूल तंत्र विकसित कराने के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है

(a) सभी 1, 2, 3
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 2
(d) इनमे से कोई नहीं
 

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (a), 2 (c), 3 (a)