UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 December 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 December 2018


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के अनुसार एच डी २१९१३४बी नमक यह गृह
(b) पृथ्वी से ५ गुना भरी होने के साथ ही २१ प्रकाश वर्ष दूर है
(c) इसे सुपर अर्थ भी माना जा रहा है


(a) सभी 1, 2, 3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) गुजरात से कोई भी थाना टॉप-10 सूची में जगह नहीं बना सका है.
(b) यह सूची इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा तैयार की गई है जिसे तैयार करने के लिए उसने विभिन्न स्तर की छानबीन और जानकारी प्राप्त करने के बाद की गई है
(c) इस रैंकिंग का उद्देश्य पुलिसिंग की गुणवत्ता को सुधारना और उसे सिटिजन फ्रेंडली बनाना है.


(a) सभी 1, 2, 3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) आईटी एक्ट की धारा-69 (1) के तहत 10 एजेंसियां किसी भी कंप्यूटर से जेनरेट, ट्रांसमिट या रिसीव हुए डाटा और उसमें स्टोर किसी भी दस्तावेज को देख सकेंगी.
(b) धारा-69 कहती है कि देश की सुरक्षा, अखंडता, दूसरे देशों से दोस्ताना रिश्ते रखने या अपराध रोकने के लिए किसी डाटा की जांच की जरूरत है तो संबंधित एजेंसी को निर्देश दे सकते हैं
(c) इसमें कंप्यूटर बेस्ड कॉल और फोन का डाटा भी शामिल हैं.


(a) केवल 1  एवं 2
(b) सभी 1, 2, 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (a), 2 (a), 3 (b)