UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 27 December 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 27 December 2018


1. निम्नलिखित में कौन सा सही है ?

(a) आयोग ने यह कदम तब उठाया जब दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी मतदान स्थलों को तंबाकू मुक्त बनाने की अपील की.
(b) उल्लेखनीय है कि आयोग ने पिछले चुनाव में सभी मतदान स्थलों को धूमपान से मुक्त घोषित किया था.
(c) अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) डा. एस के अरोड़ा ने एक पत्र में कहा था कि तंबाकू का उपयोग बीमारी और समय से पहले मृत्यु आदि के साथ ही स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है.

(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में कौन सा सही है ?

(a) चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, देश के सभी मतदान केंद्रों को सिर्फ धूम्रपान मुक्त नहीं बल्कि तम्बाकू मुक्त घोषित किया जाए.
(b) मतदान केंद्रों को नासिर्फ धूम्रपान मुक्त रखना होगा, साथ ही साथ बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, सुगंधित तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
(c) इस संबंध में सभी मतदान स्थलों पर बड़े बैनरों पर यह दिशा-निर्देश लिखे होंगे.

(a) केवल 1 एवं 3
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 2
(d) सभी 1,2,3

3. निम्नलिखित में कौन सा सही है ?

(a) समुद्र में रहने वाले प्राणियों में व्हेल एक विशाल स्तनपायी प्राणी है.
(b) इनकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है.
(c) स्तनधारी प्राणियों की तरह व्हेल हवा में सांस लेती है. इनका खून गर्म होता है और यह बच्चों को दूध पिलाती हैं. व्हेल की चमड़ी मोटी होती है, जिसे ब्लबर कहा जाता है.


(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (a), 2 (d), 3 (a)